2014 में प्रधानमंत्री बनने के  बाद नरेन्द्र मोदी ने कई ऐसे  काम किए हैं जो उनसे पहले किसी दूसरे भारतीय पीएम ने नहीं किए।

उनके इन कामों ने देश-विदेश में भारत की स्थिति को काफी हद तक बदल दिया है।

उदाहरण के लिए वे पहले भारतीय पीएम है जो बिना फिलिस्तीन गए सीधे इजरायल गए और वहां राष्ट्राध्यक्ष से मिले।

अयोध्या के राममंदिर, कृष्ण जन्मभूमि, केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम जाने वाले देश के पहले पीएम बने।

वह देश के पहले ऐसे पीएम हैं जिन्होंने कभी सरकारी आवास में इफ्तार पार्टी नहीं दी।

नरेन्द्र मोदी देश में नोटबंदी  करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री भी बनें।

वह देश के पहले प्रधानमंत्री बने जिन्होंने किसी हिंदू मंदिर की  नींव रखी।

मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिनके लिए अमरीका में रेड कार्पेट बिछाया गया।

वह देश के पहले पीएम बने जिनकी अध्यक्षता में G20 सम्मेलन आयोजित हुआ।

मोदी देश के पहले पीएम हैं जिन्होंने परमाणु बन दागने वाले राफेल फाइटर जेट खरीदे।