Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को होने जा रहा है। देशभर में रामभक्त तरह तरह से इसकी तैयारियों में लगे हैं। कई जगहों से प्रभु श्री राम के लिए भेंट अयोध्या भेजने की तैयारियां की जा रही हैं। आज गुरूवार (18 जनवरी) को विश्व हिंदू परिषद् की ओर से आदर्श विद्या मंदिर, आदर्श नगर जयपुर से एक लाख प्रसाद के पैकेट अयोध्या धाम भेजे गए। देसी घी से निर्मित बूंदी के प्रसाद की गाडी को तैयार करवाकर जयपुर से अयोध्या के लिए रवाना किया गया।
Ayodhya के लिए Train, Online घर बैठे बुक करें Ticket
कार्यक्रम संयोजक विहिप केंद्रीय समिति सदस्य दामोदर दास मोदी ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे जयपुर से बने इस प्रसाद का भोग लगाया जाएगा। जिसके लिए प्रसाद अर्पण कार्यक्रम में 1 लाख प्रसाद के पैकेट अयोध्या धाम भेजे जा रहे हैं। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक माननीय निम्बाराम जी द्वारा आदर्श विद्या मंदिर, जयपुर से प्रसाद ले जा रहे वाहन को झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
Ayodhya के लिए Train, Online घर बैठे बुक करें Ticket
विश्व हिंदू परिषद् प्रांत उपाध्यक्ष सुभद्र पापड़ीवाल, प्रांत संगठन मंत्री राधेश्यम, प्रांत मंत्री अशोक डीडवाना के साथ जयपुर शहर से संसद श्री रामचरण बोहरा, हवामहल विधायक बालमुकुंड आचार्य, मालवीय नगर विधायक कालीचरण सर्राफ सहित कई लोग उपस्थित रहे।