अंग्रेजी नव वर्ष की शुरुआत हो चुकी है. साल 2023 का सफर खत्म हुआ और साल 2024 का आरंभ हो गया. साल 2024 में देश-दुनिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे वहीं साल 2023 में भी कुछ ऐसा ही हुआ था. खाने पीने सहित कई चीजों के दाम साल 2023 में तेजी से बढ़े थे.
कभी पेट्रोल-डीजल के दाम ऊपर नीचे हुए तो कभी घरेलू रसोई गैस के दामों में भी कटौती और बढ़ोतरी होती गई. वहीं बीते साल में दाल ने भी रसोई का खूब हाल बिगाड़ा. साल 2023 में दाल के दाम 44 रुपये तक बढ़ गए. तुअर की दाल के दामों में यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 के बीच हुई है.
यह भी पढ़ें: New Year 2024 से हुए 5 बड़े बदलाव, किसी का फायदा, किसी का नुकसान
1 जनवरी 2023 को 110 रु किलो थी तुअर दाल
सभी दालों में तुअर दाल भारत में सबसे ज्यादा खाई जाती है. इसका उत्पादन भी खूब होता है. दाल लगभग हर घर में हर दिन बनती है. तुअर या अरहर की दाल के दाम 1 जनवरी 2023 को 110 रुपये किलोग्राम थे. वहीं एक साल बाद इसके दाम 1 जनवरी 2024 को 154 रु प्रति किलो हो गए है. यानी कि एक साल में कुल 44 रुपये दाम बढ़े है जो कि काफी अधिक है. आम आदमी के लिए यह राहत की खबर नहीं है. बता दें कि ये आंकड़े डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स उपभोक्ता मामले विभाग) से लिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: इस बाबा ने गाया है असली Bam Lehri Song, सुनकर मंत्रमुग्ध हो जाएंगे आप
आटा-चावल के दाम भी बढ़े
दाल के अलावा चावल और आटे के दाम में भी इजाफा हुआ है. 1 जनवरी 2023 को आटे का भाव 36.81 रुपये प्रतिकिलो था. वहीं 31 दिसंबर को यह भाव 36.69 रु प्रति किलो आ गया. कुल 0.12 रु की वृद्धि सालभर में हुई हैं. वहीं चावल के दाम 37.62 रु प्रति किलो से 43.23 रु प्रति किलो पर आ गए. एक साल में चावल के दाम 5.61 रु प्रति किलो बढ़े है.