Telangana Teacher Bharti: तेलंगाना में शिक्षकों के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली गई है। यहां 11000 शिक्षकों की भर्तियों की सूचना जारी की गई है। सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए ये एक अच्छा मौका है। तेलंगाना सरकार ने 11000 से अधिक पदों पर शिक्षकों और स्कूली सहायकों को नौकरी देने जा रही है।
वैकेंसी डिटेल
Telangana Teacher Bharti Teacher पोस्ट के लिए तेलंगाना सरकार शिक्षकों व स्कूली सहायकों के पदों पर भर्तियां कर रही है। जिसमें सरकारी व स्थानीय निकाय के स्कूलों में माध्यमिक श्रेणी के शिक्षकों, स्कूली सहायकों के साथ भाषा पंडितों के पदों पर भर्तियां होंगी। तेलंगाना सरकार की ओर से 2023 में 5089 शिक्षकों के पदों को भरने की अधिसूचना जारी की गई थी। जिसके बाद 26 फरवरी 2024 को सीधी भर्ती से 11062 पदों पर नियुक्तियों का रास्ता साफ किया गया। जहां शिक्षक 4957, विशेष शिक्षक 796 व 220 विशेष उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों की नियुक्तियां होंगी।
वैकेंसी डिटेल Telangana Teacher Bharti
शिक्षकों की कुल भर्तियां कुल 11062 पदों पर होंगी। जिनमें 2629 स्कूल सहायक, भाषा पंडितों के 727 पद, शारीरिक शिक्षकों के 182 पद, गैर राजपत्रित शिक्षकों के 6508 पदों पर उम्मीदवारों का चयन होगा।
आवेदन की डेट Telangana School Teacher Bharti
इन पदों के लिए आवेदन 4 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल 2024 तक किए जा सकते हैं।
Punjab Police Constable Vacancy 2024: पंजाब पुलिस में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
एज लिमिट Telangana State Portal
शिक्षकों के पदों पर एज लिमिट में काफी रिलेक्सेशन दिया जा रहा है। एज लिमिट जहां 18 वर्ष से शुरू हो रही है वो अधिकतम 46 वर्ष तक रह सकती है।
सैलरी डिटेल Teacher Jobs In india
शिक्षकों के पदों पर तेलंगाना में 21 हजार बेसिक सैलरी दी जाएगी। आवेदन की फीस 1000 रुपये है और भर्ती के लिए 11 शहरों में परीक्षा का आयोजन होना है।