Steelbird का स्पेशल जय श्री राम हेलमेट, देखें कीमत और खासियत

Digital Desk
4 Min Read

Find Us on Socials

राम नगरी अयोध्या (Ram Mandir Ayodhya) में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) के बाद पूरा देश राममय हो चुका है। पूरी दुनिया से राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं। ऐसे में भारत का हर सेक्टर राम मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) को लेकर कुछ न कुछ नया करने की कोशिश कर रहा है। बात करे अगर ऑटोमोबाइल सेक्टर की तो प्रभु श्रीराम की थीम पर लोग अपनी कारों और बाइक्स को नया लुक दे रहे हैं। वही हेलमेट बनाने वाली दिग्गज कंपनी स्टीलबर्ड ने खास किस्म का जय श्रीराम स्पेशल एडीशन हेलमेट (Steelbird Jai Shree Ram Edition Helmet) लॉन्च किया है। राम भक्त बाइकर्स के लिए खास तौर पर डिजाइन किया हुआ यह विशेष हेलमेट (Steelbird Jai Shree Ram Edition Helmet) कुछ देर में ही खासा लोकप्रिय हो चुका है। लोग इसकी एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं। तो चलिए हम आपको इसकी खासियत और कीमत के बारे में बता देते हैं।

यह भी पढ़ें:अयोध्या में बिक रही लग्ज़री कारें, Automobile सेक्टर पर श्रीराम की कृपा

जय श्री राम हेलमेट की कीमत

हेलमेट बनाने वाली मशहूर कंपनी Steelbird ने राम भक्तों (Ram Mandir Ayodhya) के लिए खास तौर पर तैयार जय श्री राम संस्करण एसबीएच-34 एडीशन (Steelbird Jai Shree Ram Edition Helmet) लॉन्च किया है। यह हेलमेट मीडियम (580 एमएम) और लार्ज (600 एमएम) साइज में पेश किया गया हैं। स्टीलबर्ड एसबीएच-34 जय श्री राम एडीशन (Steelbird Jai Shree Ram Edition Helmet) ग्लॉसी ब्लैक बोल्ड सैफरॉन और ग्लॉसी ऑरेंज ब्लैक डिटेल्स जैसे दो मनमोहक रंगों में उपलब्ध हैं। कीमत की बात करे तो (Steelbird Jai Shree Ram Edition Helmet) इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1349 रुपये है। यह स्पेशल एडीशन हेलमेट (Steelbird Jai Shree Ram Edition Helmet) अल्ट्रा-मॉडर्न तकनीक के साथ आध्यात्मिकता का मिश्रण पेश कर रहा है। यह स्पेशल हेलमेट राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन (Ram Mandir Ayodhya) के सांस्कृतिक महत्व को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। स्टीलबर्ड के जय श्री राम एडिशन हेलमेट (Steelbird Jai Shree Ram Edition Helmet) में भगवान श्री राम और अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर की लाजवाब झांकियां उकेरी गई है।

यह भी पढ़ें:नई Honda NX500 Bike, धमाकेदार लुक, गजब स्पीड, जानें सब कुछ

जय श्री राम हेलमेट की कीमत और खासियत

स्टीलबर्ड के एमडी राजीव कपूर बताते हैं कि जय श्री राम एडिशन हेलमेट (Steelbird Jai Shree Ram Edition Helmet) सिर्फ एक उत्पाद नहीं है, बल्कि हमारी आस्था का प्रतीक है। हेलमेट पर अंकित भगवान राम और अयोध्या की छवि (Ram Mandir Ayodhya) हमारी अटूट आस्था और रामजी के प्रति सच्ची निष्ठा की गाथा बयान करती है। जय श्री राम एडीशन एसबीएच-34 (Steelbird Jai Shree Ram Edition Helmet) हमारे अंतकरण में एक विशेष स्थान रखता है और स्टीलबर्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में हमेशा बना रहेगा, जो परंपरा, सुरक्षा और शैली का मिश्रण चाहने वाले समझदार खरीदारों के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगा। तो अगर आपको भी यह (Ram Mandir Ayodhya) हेलमेट चाहिए तो स्टीलबर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

 

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool