SSC JE exam 2024: केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती जल्द होने वाली है। कर्मचारी चयन आयोग, जूनियर इंजीनियर (SSC JE Exam 2024)की ओर से इसका नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने वाला है। एसएससी जेई परीक्षा के अन्तर्गत यहां भर्ती होनी है। जिसके बारे में 29 फरवरी को सभी जानकारी जारी कर दी जाएंगी। जारी सूचना के अनुसार पेपर 4, 5 और 6 जून 2024 को होने की संभावना है। जिसके एडमिट कार्ड मई के अंतिम सप्ताह तक जारी किए जा सकते हैं।
एजुकेशनल डिग्री
जूनियर इंजीनियर के पदों पर SSC JE exam 2024 अप्लाई करने के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालाय डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है।
HSSC Haryana Police Constable Recruitment 2024 बंपर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, 12वीं पास की बल्ले बल्ले
एज लिमिट
इच्छुक उम्मीदवार की एज लिमिट 32 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। भर्ती में सरकारी नियमों के अनुसार उम्मीदवारों को अधिकतम एज लिमिट में छूट भी दी जाएगी।
सलेक्शन डिटेल
SSC JE exam 2024 जूनियर इंजीनियर की पोस्ट को पास करने के लिए परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद सलेक्शन होगा।
Indian Army Recruitment 2024: आर्मी ऑफिसर के लिए निकली वैकेंसी, 55 हजार होगा स्टायपेंड
सैलरी डिटेल
इस पोस्ट पर पास होने के बाद 35,400 रुपए से 1,12,400 रुपए तक सैलरी मिलेगी।
कैसे करें अप्लाई
SSC JE exam 2024 ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर होमपेज लॉगिन करें। यहां पंजीकरण कर
फॉर्म भरना होगा। सभी डॉक्यूमेंट्स और फीस जमा कर फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।
एसएससी परीक्षा, ssc.nic.in, SSC JE Salary, ssc je 2024, ssc je 2024 vacancy details pdf download, ssc je notification, SSC JE exam, SSC JE exam 2024, SSC JE recruitment, sarkari naukari, SSC JE recruitment exam 2024