दुल्हन की तरह बना देते हैं ये Solah Shringar, हर त्योंहार पर महिलाएं ऐसे करें

Anil Jangid
5 Min Read
Solah Shringar

Find Us on Socials

Solah Shringar यानि सोलह श्रृंगार हर महिला के लिए ऐसी चीज है जो उसकी सुंदरता में दुल्हन सा निखार ला देते हैं। भारत में महिलाएं पति पत्नी से जुड़े पर्व, जैसे करवा चौथ, वट सावित्री, हड़तालीका व्रत, मंगला गौरी व्रत आदि ट्रेेंडिंग व्रत त्योहार पर 16 श्रृंगार करती हैं। इसके अलावा देवी माता को भी सोलह श्रृंगार चढ़ाए जाते हैं। 16 Shringar सौभाग्य के लिए किया जाता है। ऐसे में आनते हैं सोलह श्रृंगार में क्या क्या चीजें शामिल होती हैं।

स्नान है पहली चीज

16 श्रृंगारों का प्रथम चरण स्नान को माना गया है। श्रृंगार करने से पूर्व नियम पूर्वक स्नान जरूर करें। स्नान में भृंगराज, शिकाकाई, आंवला, उबटन और अन्य कई सामग्रियां मिलाई जाती हैं। इसके बाद लाल, हरे, गुलाबी या पीले रंग का रंग का लहंगा पहना जाता है। पौराणिक काल में तो कई तरह के 16 श्रृंगार किए जाते थे जिनमें होठों और नाखून का रंगना भी श्रृंगार की सामग्री में शामिल थे।

सिंदूर है दूसरी चीज

Solah Shringar में सिंदूर से मांग भरी जाती है। इससे पति की आयु बढ़ती है।

मांग का टीका है तीसरी चीज

मांग का टीका माथे के बीचोंबीच पहना जाता है। इसको शालीनता और सादगी से जीवन बिताने का प्रतीक माना गया है।

 

यह भी पढ़ें : Karwa Chauth पर भूलकर भी नहीं करें ये 6 काम, उल्टा हो जाएगा काम

बिंदी है Solah Shringar की चौथी चीज

बिंदी गुरु के बल को बढ़ती है। इसलिए सुहागिन महिलाओं द्वारा कुमकुम की बिंदी को माथे पर लगाना पवित्र माना जाता है।

काजल है पांचवी चीज

काजल आंखों की सुंदरता बढ़ाने के साथ ही मंगलदोष भी दूर करता है।

झुमके हैं छठी चीज

झुमके को बाली और कुंडल भी कहा जाता है। कानों में सोने की बाली या झुमके पनहने से राहु और केतु का दोष दूर होता है।

नथ है सातवीं चीज

नथ को नथनी भी कहा जाता है। नथ के साथ ही नाक में चांदी का तार या लौंग भी पहना जाता है। इससे सुंदरता बढ़ने के साथ ही बुध का दोष भी दूर होता है।

गजरा है आठवीं चीज

इसको चूड़ा मणि या वेणी भी कहा जाता है। इसको यह बालों में सुगंध और सुंदरता के लिए लगाया जाता है।

मंगल है नौवीं चीज

मंगल सूत्र को सुहाग का प्रतीक माना गया है। मंगल सूत्र के काले मोती बुरी नजर से बचाने का काम करते हैं।

 

यह भी पढ़ें : Second Marriage के लिए लेनी होगी सरकार की मंजूरी, पढ़ें नया कानून

चूड़ियां है दसवीं चीज

चूड़ियां महिलाओं के सुहाग का प्रतीक है। वहीं, लाल रंग को खुशी और हरे रंग को समृद्धि का प्रतीक माना गया है।

बाजूबंद है 11वीं चीज

यह जेवर सोने या चांदी बनाया जाता है जिसें बाजू में पहना जाता है। यह परिवार के समृद्धि व धन बचाए रखता है।

अंगूठी है 12वीं चीज

यह वो अंगूठी होती है जिसें विवाह के पूर्व पति द्वारा मंगनी के दौरान पत्नी को पहनाया जाता है।

मेहंदी है 13वीं चीज

मेहंदी हाथों की सुंदरता बढ़ाने के साथ ही शुभ होती है। इससे पति का प्यार बढ़ता है।

कमरबंद है 14वीं चीज

कमरबंद को तगड़ी भी कहा जाता है जिसें कमर में पहना जाता है। इसको इस बात का प्रतीक माना जाता है कि पहनने वाली सुहागिन अपने घर की मालकिन है। यह साड़ी को भी संभालकर रखता है।

पायल है 15वीं चीज

पायल को पाजेप भी कहा जाता है। महिलाओं को पायल चांदी की ही पहननी चाहिए।

बिछिया है 16वीं चीज

इसको बिछुआ और बिछूड़ी भी कहा जाता है जो Solah Shringar में शामिल है। इसको पैरों की अंगुली में पहना जाता है। बिछिया सूर्य और शनि के दोष से मुक्त करती है। बिछिया भी चांदी की ही पहननी चाहिए।

Find Us on Socials

Share This Article
मैंने 2023 में मॉर्निंग न्यूज इंडिया ज्वॉइन किया है। मैं डिजिटल मीडिया कंटेंट विभाग में 15 सालों से एक्टिव हूं। डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर मैं 3 साल cardekho.com, 10 साल से ज्यादा patrika.com के लिए काम कर चुका हूं। अब morningnewsindia.in पर कंटेंट हेड के तौर पर कार्यरत हूं। मेरी विशेष रूचि हर कैटेगरी की स्पेशल न्यूज बनाने में हैं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool