सर्दियों के मौसम में शुरू से लेकर अंत तक लोगों को खांसी जुकाम होने पर RUM पीने की सलाह दी जाती है। हालांकि, कई लोग इन मौसमी बीमारियों का इलाज दवाइयां लेकर करते हैं तो कुछ लोगों को दावा होता है कि थोड़ी-थोड़ी मात्रा में RUM पी लेने से खांसी जुकाम ठीक हो सकती है। तो आइए जानते हैं कि आखिर इस बात में कितनी सच्चाई है।
RUM ऐसे बनाई जाती है
आपको बता दें कि RUM की तासीर बेहद गर्म होती है। रम शराब गन्ने के बाइप्रोडक्ट से बनाई जाती है। इसको पीने वाले लोगों का दावा होता है कि सर्दियों में रोज शाम को रम पीने से बॉडी गर्माहट बनी रहती है।
RUM से ठीक होती है ये बीमारियां
रम के बारे में कहा जाता है कि इसें पीने से सर्दी-खांसी के साथ ही जोड़ों में दर्द या फिर अर्थराइटिस की समस्या भी ठीक होती है। रम पीने से हार्ट संबंधी बीमारियों में भी राहत मिलती है। दावा किया जाता है कि रम पीने से आर्टेरी ब्लॉकेज में भी फायदा मिलता है। इतना ही नहीं बल्कि इससे सांस संबंधी दिक्कतें भी दूर होने की के दावे किए जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि रम में फ्लामेटरी गुण होते हैं।
यह भी पढ़े: स्किन की दर्जनों बीमारियों का इलाज है Calamine Lotion
RUM के बारे में ये कहता है साइंस
साइंस के मुताबिक एल्कोहल से बॉडी को गर्मी मिलती है। इसका मतलब एल्कोहल जितनी स्ट्रॉन्ग होगी उससे उतनी ज्यादा गर्मी मिलती है। हालांकि, एल्कोहल से बीमारियां ठीक होने के दावे बिल्कुल आधारहीन हैं। डॉक्टर्स के अनुसार एल्कोहल हर तरह से शरीर के लिए हानिकारक होती है। रम या ब्रांडी शरीर के इम्युनिटी सिस्टम को कमजोर करते हैं।
Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी केवल सामान्य जानकारी एवं शिक्षा के लिए है एवं किसी भी तरह से पेशेवर चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। अपने स्वास्थ्य, हेल्थ सिचुएशन्स या उपचार के संबंध में व्यक्तिगत मार्गदर्शन के लिए हमेशा प्रोफेशनल मेडिकल प्रेक्टिशनर या एक्सपर्ट डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।