Rajasthan Mobile Veterinary treatment Units: भारत की संस्कृति और धर्म को लेकर राजस्थान सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। पशुधन और भारतीय मूल्यों का ध्यान रखने के लिए ‘स्वस्थ पशुधन-उन्नत राजस्थान’ के नाम से नई पहल की गई है। जिससे राजस्थान में पशुओं की देखभाल और बेहतर हो सके। अब पशुपालकों के घरों पर ही पशुओं को चिकित्सा सेवा पहुंचाने के लिए ‘वेटनरी यूनिट’ शुरू कर दी गई है। ये सेवा एक कॉल के साथ देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
जिसे राजस्थान CM भजनलाल शर्मा ने Rajasthan Mobile Veterinary number मोबाइल वैन को रवाना किया। इस दौरान उनके साथ पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत, सांसद सुखवीर सिंह जौनपुरिया, सांसद रामचरण बोहरा,RCDF MD सुषमा अरोड़ा के साथ विधायक गोपाल शर्मा और विधायक बालमुकुन्दाचार्य मौजूद रहे।
इस लग्जरी गाड़ी में घूमेंगे Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma, जानिए इसकी ख़ासियत
सुशासन को समर्पित हमारी सरकार ने मोदी जी की एक ओर गारंटी को किया साकार…
पशुधन का ध्यान रखना हमारा धर्म है व प्राणि मात्र की सेवा करना हमारे संस्कार…
भारतीय संस्कृति के इन्हीं महान मूल्यों का अनुसरण करते हुए आज OTS आवास से 'स्वस्थ पशुधन-उन्नत राजस्थान' की संकल्पना की सिद्धि… pic.twitter.com/QEgm1VLpux
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) February 24, 2024
घर से ही की शुरुआत
पशुपालकों के घरों पर पहुंचने वाली इस सुविधा की शुरुआत भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर ओटीएस निवास से की। जहां प्रदेश के निए 536 मोबाइल वेटरनरी वैन शुरू की गई। जिससे पशुपालकों को घर बैठे ही पशु चिकित्सा की सेवा मिल सकती है। Rajasthan Mobile Veterinary treatment Units जिससे पशुपालकों को जिला अस्पतालों तक नहीं ले जाना पड़ेगा।
ऐसे मिलेगा योजना का लाभ
Rajasthan Government स्वस्थ पशुधन-उन्नत राजस्थान योजना का लाभ लेने के लिए एक टोल फ्री नंबर दिया गया है। जिससे सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 1962 टोल फ्री नंबर पर फोन करके पशुपालक मोबाइल वेटरनरी यूनिट्स सुविधा का अपने घर पर ही फायदा उठा सकते हैं।
Govt Schemes: स्कूली स्टूडेंट्स को सरकार देगी फ्री स्कूटी, फटाफट करें अप्लाई
क्या होगा वैन में
Rajasthan Mobile Veterinary treatment Units सरकार की ओर से शुरू की गई इस सुविधा में 108 एम्बुलेंस वैन की तर्ज पर पशुपालकों को सेवाएं दी जाएंगी। इस वैन में 3 लोग मौजूद होंगे। जिसमें एक पशु चिकित्सक के साथ 1 पशु चिकित्सा कर्मी और 1 ड्राइवर मौजूद होगा।