Bhagwan Ram Ke Vanshaj: अयोध्या के राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होते ही एक नए युग की शुरूआत हो चुकी है। एक तरफ जहां सभी भक्त और श्रद्धालु अपने आराध्य का मंदिर बनने पर प्रसन्न हैं वहीं दूसरी ओर कुछ लोग भगवान राम के वंशजों के बारे में भी जानना चाहते हैं।
आज भी चल रहा है भगवान राम का वंश (Bhagwan Ram Ke Vanshaj)
पारंपरिक कथाओं और किंवदंतियों के अनुसार भगवान राम का वंश आज भी चल रहा है। आज भी कई राजघराने सीधे भगवान राम से जुड़े हुए हैं। इनमें जयपुर के राजपरिवार सहित कई सीकर, उदयपुर और कई अन्यों जगहों के राजपरिवार भी शामिल हैं। जयपुर राजपरिवार ने सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट भी बनाया हुआ है, जहां वे लगातार नए अपडेट्स देते रहते हैं।
यह भी पढ़ें: जयपुर कचौरी हैं फेमस, इन 7 जगहों से खरीदो-खाओ
राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी है रामलला की वंशज
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी भी जयपुर के सूर्यवंशी राजपरिवार (Bhagwan Ram Ke Vanshaj) से आती हैं। उनका परिवार भी भगवान राम का वंशज है। उन्होंने राममंदिर और बाबरी ढांचे के बीच चल रहे न्यायिक मामले में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी कोर्ट को उपलब्ध करवाए थे। उन्होंने रामलला के स्थान का नक्शा तथा वंशावली आदि उपलब्ध करवाए थे।
यह भी पढ़ें: जयपुर के 8 टूरिस्ट प्लेसेज, कम बजट में मिलेगा ज्यादा आनंद
Seen here is the ‘Vanshawali’ of the family and a historic map of Ayodhya painted on cloth dating back to the 18th century when Maharaja Sawai Jai Singh II bought it from a saint. This map has been preserved by the family through generations. pic.twitter.com/hE22P54V4X
— The Royal Family of Jaipur (@RoyalFamilyJpr) January 22, 2024
जयपुर राजपरिवार देश की राजनीति में भी सक्रिय है। देश की आजादी के बाद से ही राजा भवानी सिंह तथा महारानी गायत्री देवी दोनों ही राजनीति में पूर्ण रूप से सक्रिय रहें। वर्तमान में राजकुमारी दिया कुमारी राजस्थान की डिप्टी सीएम है। हाल ही हुए राजस्थान विधानसभा चुनावों में उन्होंने भाजपा के चुनाव चिह्न पर भारी मतों के साथ चुनाव जीता था।
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी बुलाया गया था जयपुर राजपरिवार को
अयोध्या में हुए रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जयपुर राजपरिवार (Bhagwan Ram Ke Vanshaj) को भी आमंत्रित किया गया था। राजघराने के राजकुमार तथा दिया कुमारी के पुत्र पद्मनाभ सिंह भी इस समारोह में राम के आने के साक्षी बने। इस संबंध में एक पोस्ट भी ट्वीटर पर शेयर की गई थी।
यह भी पढ़ें: ये है जयपुर से अयोध्या के लिए ट्रेन, बस सेवा
#TheRoyalFamilyofJaipur are ‘Suryavanshi’ Rajputs from the historic lineage of Bhagwan Shri Ram. pic.twitter.com/mC3eOxpKPr
— The Royal Family of Jaipur (@RoyalFamilyJpr) January 22, 2024