Railway Bharti 2024: सेंट्रल रेलवे में ग्रेजुएट युवाओंं की भर्ती की जा रही है। टेक्नीशियन, हेल्पर, क्लर्क, चपरासी के साथ कई पदों पर भर्ती की जा रही है। विभाग की ओर से इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इन पदों के लिए आवेदकों को ऑफलाइन आवेदन करने होंगे। जो 29 फरवरी 2024 तक किए जा सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल
टोटल वैकेंसी 622
एसएसई के 6 पद, जूनियर इंजीनियर के 25 पद, सीनियर टेक के 31 पद, सहायक के 125 पद, सीएच ओएस का 1 और ओएस के 20 पद, सीनियर क्लर्क 7, जूनियर क्लर्क 7 और चपरासी के भी 7 पदों पर भर्ती होनी है। वहीं टेक्नीशियन I 327, टेक्नीशियन II के 21 के टेक्नीशियन III के 45 पदों पर भर्ती दी जाएगी।
Indian Army Recruitment 2024: आर्मी ऑफिसर के लिए निकली वैकेंसी, 55 हजार होगा स्टायपेंड
एजुकेशनल डिग्री
Railway Bharti 2024 12th , ग्रेजुएशन।
एज लिमिट
सेंट्रल रेलवे में जनरल, यूआर के लिए 24 वर्ष एज लिमिट दी गई है। Railway Bharti 2024 पदों पर ही आवेदन करने वाले एससी—एसटी के उम्मीदवारों को 5 साल और ओबीसी के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जा रही है।
सलेक्शन डिटेल
Railway Bharti 2024 इंटरव्यू के आधार पर।
सैलरी डिटेल
सेंट्रल रेलवे में भर्तियों में सलेक्ट होने पर 19900 से 29200 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी।
अप्लाई पैटर्न
Railway Bharti 2024 सेंट्रल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट cr.indianrailways.gov.in पर जाकर डॉक्यूमेंट्स और फॉर्म भरें।