PHD होल्डर लड़की ने किया था Pragyan Ojha को क्लीन बोल्ड, पढ़े Love Story

Akash Agarawal
3 Min Read

Find Us on Socials

Pragyan Ojha Love Story: प्रज्ञान ओझा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज हैं। वह भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। शांत स्वभाव का व्यक्तित्व रखने वाले प्रज्ञान ने Team India के लिए 24 Test, 18 वनडे और 6 T20I खेले हैं। इस दौरान उन्होंने तीनों फॉर्मेट में क्रमशः 113, 21 और 10 विकेट हासिल किये। वह IPL के 92 मैचों में 89 विकेट अपने खाते में रखते हैं। चलिए जानते हैं प्रज्ञान ओझा की लव स्टोरी के बारे में-

खेल के मैदान पर अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीतने वाले प्रज्ञान की निजी लाइफ (Pragyan Ojha Personal Life) भी काफी रोमांटिक रही है। उन्होंने ‘करबी बरल’ (Karabi Baral) नाम की लड़की को अपना जीवनसाथी बनाया। मल्टीप्लेक्स में हुई पहली मुलाकात में ही दोनों, एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे। हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी करने वाली करबी माइक्रोबायोलॉजी में पीएचडी (PhD in Microbiology) कर चुकी है।

ओडिशा ट्रेडिशन से हुआ विवाह

लंबी डेटिंग के बाद प्रज्ञान और करबी का प्यार सातवें आसमान पर था। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। इसके लिए सबसे पहले उन्होंने अपने पेरेंट्स से बातचीत की और सबसे अच्छी बात यह रही कि, वे जल्दी मान भी गए। दोनों ने अंततः 16 मई, 2010 को ओडिशा ट्रेडिशन से विवाह कर लिया। शादी के बाद करबी ने प्रज्ञान से बाइक पर घूमने की इच्छा जाहिर की। जिसके कुछ देर बाद ही वह एक लग्जरी हार्ले डेविडसन बाइक घर ले आये।

यह भी पढ़े: Love Marriage 2024 : आप भी करना चाहते हैं लव मैरिज, तो ये करें उपाय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pragyan Ojha (@pragyanojha)

बाइक का नंबर भी बेहद ख़ास

जो बाइक प्रज्ञान लेकर आये, उसका नंबर पत्नी करबी की डेट ऑफ बर्थ से मिलता था। भले ही आज प्रज्ञान खेल के मैदान पर हमें खेलते हुए दिखाई न देते हो, लेकिन कमेंट्री बॉक्स में और टीवी स्पोर्ट्स एंकरिंग में उन्हें अक्सर देखा जाता हैं। प्रज्ञान और करबी, दोनों ही सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool