Potato Stored In Fridge: जैसे ही बारिश का मौसम शुरु हो जाता है। सब्जियों के खराब होने का भी मौसम शुरु हो जाता है। ऐसे में सभी को इस परेशानी का सामना करना पड़ता है कि सब्जियों को किस तरह से स्टोर किया जाए। तो चलिए आज बताते हैं आपको सब्जियों को मानसून में सड़ने या खराब होने से कैसे बचा सकते हैं।
Contents
आलू सबकी पसंद
बारिश का मौसम वैसे तो सभी को पंसद है क्योंकिं ठंडी ठंडी फुहारों में गर्मागरम पकौड़े खाना किसे पसंद नहीं है। इसके लिए घर में हमेशा आलू उपलब्ध होने चाहिए। लेकिन समस्या ये आ जाती है कि इस मौसम में आलू समेत सारी ही सब्जियां खराब हो जाती है। ऐसे में समस्या का समाधान भी करना जुरुरी है।
ये हैं सावधानियां
- सबसे पहले आपको सब्जियां खरीदते समय बहुत ध्यान रखना होगा। सब्जियां खरीदते वक्त ये ध्यान रखें कि पहले से ही सब्जियां खराब तो नहीं है।
- सब्जियों को नमी वाली जगह पर ना रखें, वरना वे जल्दी खराब हो सकती हैं।
- विशेषकर आलू और प्याज को धूप और हवादार जगह पर स्टोर करें। ताकि उनमे नमी ना हो।
- आलू या फिर किसी भी सब्जी को पॉलिथिन में न रखें। हमेसा इन्हें जालीदार बैग या फिर खुले कटेंनर में रखें।
- आलू को बिल्कुल भी फ्रिज में न रखें, ऐसा करने से आलू खराब हो जाते हैं, साथ ही आलू मीठे भी हो जाते हैं।