New Year 2024 Rule Changes: नए साल में देश में कई बड़े बदलाव हुए है. किसी के लिए यह परिवर्तन फायदे का सौदा साबित होगा तो किसी के लिए नुकसान बनकर सामने आएगा. आइए जानते है कि 1 जनवरी 2024 से देश में हुए 6 बड़े बदलावों के बारे में.
घट गए कॉमर्शिल गैस सिलेंडर के दाम
1 जनवरी से सरकार ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटा दिए है. हालांकि बेहद मामूली अंतर कीमतों में देखने को मिला है. दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1755.50 रुपये में मिल रहा है. इसमें सिर्फ 1.5 रुपये की कटौती हुई है. वहीं मुंबई में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1708.50 रुपये में मिल रहा है. यहां कुल कटौती डेढ़ रुपये हुई है. इसके अलावा कोलकाता में दाम 50 पैसे और चेन्नई में 4.5 रुपये कम हुए है. अब चेन्नई में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1924.50 रुपये जबकि कोलकाता में 1869 रुपये का मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Share Market से पैसे कैसे कमाए ?
सुकन्या समृद्धि योजना पर बढ़ गई ब्याज दर
सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. इस पर ब्याज दर में बढ़ोतरी की गई है. सरकार ने वित्त वर्ष 2023-2024 की चौथी तिमाही के लिए ब्याज दर में 0.20 फीसदी का इजाफ़ा हुआ है. पहले साल का 8 फीसदी ब्याज मिलता था जबकि अब इस योजना पर सरकार 8.20% ब्याज देगी.
बंद हो जाएगा इन लोगों का UPI एकाउंट
ऐसी UPI IDs जो एक साल से एक्टिव नहीं थी उन्हें लेकर नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने फोन पे, गूगल पे और पेटीएम से कहा था कि इन्हें बंद कर दिया जाए. इसके लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 थी. नए साल की शुरुआत के साथ ही एक साल से निष्क्रिय रही UPI IDs को बंद कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: विदेश की पढ़ाई भारत में काम की नहीं ! सिर्फ इतने देशों की डिग्री ही है मान्य
1 जनवरी से सेकेंडरी-मार्केट के लिए लॉन्च होगा UPI
1 जनवरी से सेकेंडरी मार्केट के लिए भी UPI की लॉन्चिंग हो रही है. शेयर मार्केट में काम करने वाले लोग अब UPI से पेमेंट करके शेयर खरीद पाएंगे. हालांकि शुरुआत में इसका लाभ कुछ ही इन्वेस्टर उठा सकेंगे.
बिना डिजिटल KYC नहीं मिलेगी सिम
1 जनवरी से सिम खरीदने को लेकर भी नए नियम का सामना करना पड़ेगा. अब टेलिकॉम कंपनियां सिर्फ डिजिटल KYC के जरिए ही ग्राहकों को सिम बेच पाएगी. ग्राहकों को पेपर बेस्ड KYC पर सिम नहीं मिलेगी.