Kisan Andolan: जयपुर के सेन्ट्रल पार्क में किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में खेत को पानी – फसल को दाम के अंतर्गत एक बैठक बुलाई गई। जहां किसानों की माँगों को लेकर गुरुवार 28 मार्च को गांव बंद आन्दोलन की रणनीति तैयार की गई। जिसमें सभी किसान भाइयों ने अपनी ओर से गाँव बंद आन्दोलन के नामों के सुझाव दिए।
Kisan Andolan इस समय सरसों के दाम 4700 से 4800 रुपए प्रति किवंटल मिल पा रहे हैं। जबकी इनका सरकारी दाम 5650 है। जबकि सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5650 रुपए प्रति क्विंटल है। ऐसे में एक किवंटल पर ही किसान को 850 से 900 रूपये तक का घाटा उठाना पड रहा है। किसानो को इस महंगाई में नुकसान नही उठाना पड़े इसलिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी क़ानून बनाना आवश्यकता है। न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर पुर्व में 11 मार्च को अजमेर जिले के ग्राम कठसुरा, साली, डोंडवाडी, दूदू जिले के खुड़ियाला, बागेत, दूदू, मधेपुरा, जैसे अनेक गांव तथा डारडा हिंद, गोहरपूरा, नवाबपुरा, सहित टोंक जिले के विभिन्न गांवों के किसान ट्रैक्टरों से जयपुर जाना चाह रहें थे।
Kisan Andolan: 11 मार्च को दूदू से होगा किसान ट्रैक्टर कूच, रहेगा खेती अवकाश
जिन किसानों का गांवों में Kisan Andolan में पुलिस की छावनी बना कर तथा रास्तों पर बेरियर लगा कर रोक दिया था। तभी किसान महापंचायत द्वारा गाँव बंद का आह्वान किया था। उस चरण में अजमेर, दूदू, कोटपुतली – बहरोड़, नीम का थाना, टोंक के गांव 28 मार्च से 1 अप्रैल तक बंद रहेंगे। यह आंदोलन चरणबद्ध रूप से चालू रखने की बात कही गई। इसी क्रम में 45,000 गांव बंद करने का भी आह्वान किया जायेगा। गांव बंद आंदोलन में सभी ग्रामवासी आपातकालीन स्थिति को छोड़कर गांवों से बाहर नहीं जायेंगे। जिनको भी दूध, सब्जी व अनाज की आवश्यकता होगी वो गांव में आकर उचित मूल्य पर खरीद कर ले जा सकेंगे।
Raj Kisan Sathi Portal से होगी किसानों की हर मुश्किल आसान
आज की इस बैठक में किसान महापंचायत के राष्ट्रीय महासचिव अकबर खान, प्रदेश अध्यक्ष मुस्सदी लाल यादव, प्रदेश महामंत्री सुंदर लाल भांवरिया, प्रदेश संगठन मंत्री गोवर्धन तेतरवाल, प्रदेशमंत्री बत्ती लाल बैरवा, युवा प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी, जिला अध्यक्ष नीम का थाना कैप्टन बलदेव यादव, शिक्षाविद प्रोफेसर गोपाल मोदानी, अजमेर जिला अध्यक्ष प्रहलाद जाट एवं महामंत्री रामेश्वर कठसूरा, अराई तहसील अध्यक्ष रतन लाल, दूदू जिले से उमा राम पटेल, हरलाल क्रांतिकारी, रामचंद्र पटेल, हनुमान बिजारणियां, लाला राम, लक्ष्मण राम पटेल, रंगलाल जाट आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी कार्यालय सचिव किसान महापंचायत गोपाल सैनी ने दी।