Kisan andolan news: किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर आज मुख्य सचिव सुधांशु पंत से मुलाकात की। जहां किसानों की समस्याओं के समाधानों को लेकर ज्ञापन दिया गया। प्रमुख शासन सचिव कृषि, सिंचाई एवं सहकारिता के साथ किसानों के प्रतिनिधिमंडल की आगामी वार्ता की भी जानकारी दी।
Kisan Andolan: किसान चला गांव बंद की ओर
वार्ता में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति को खरीद केंद्र बनाकर वर्षभर खरीद चालू रखने पर बात हुई।
जिसमें 10 अक्टूबर 2019 को सरकार के साथ हुई वार्ता की पालना, खरीद की गारंटी के लिए कानून बना किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चितता, राज्य में सिंचाई योजना प्राथमिकता, पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना एवं यमुना जल के सबंध में समझोते के ज्ञापन (MOU) को सार्वजानिक करते पर चर्चा हुई।
Kisan Rail योजना का उठाएं लाभ, फटाफट बन जाएं लखपति
यही नहीं बांध विस्थापितों के लिए मानवीयता के आधार पर पुनर्वास, पुर्नव्यवस्थापन एवं उचित प्रतिकर का संदाय करने, प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना में क्रॉप कटिंग में पारदर्शिता लाने पर भी विचार हुआ। पांच सदस्यों का विशेषज्ञ दल गठित कर, किसानो को ब्याज खोरो के चंगुल से बचाने के लिए केसीसी का नवीनीकरण ब्याज जमा कराने आधार पर करने एवं रेलवे में अवाप्त की गई भूमि की क्षति जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी।