Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya: जयपुर के सेंटर फॉर करियर गाइडेंस, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट की ओर से करियर परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन 5 मार्च, 2024 को महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड टेक्नोलॉजी के सहयोग से किया गया। Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya की छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।
छात्राओं को दी जानकारी
महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड टेक्नोलॉजी अस्पताल प्रशासन की ओर से छात्राओं करियर के अवसर देने और करियर परामर्श सत्र में उनकी समस्याएं हल करने की कोशिश की गई। सत्र में महाविद्यालय की करीब 56 छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान छात्राओं ने करियर को लेकर सवाल किए। जिससे वे एक बेहतर करियर की शुरुआत कर सकें।
छात्राओं का हुआ सलेक्शन
Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya सेंटर की ओर से कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का भी आयोजन किया गया। जिसमें टेलीपरफॉर्मेंस जयपुर ने महाविद्यालय की 5 छात्राओं को 3.24 लाख प्रतिवर्ष सीटीसी पर फुल टाइम एमप्लायमेंट प्रदान किया।