Kanoria College Inter College Youth Festival में जमकर थिरकी गर्ल्स कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

Ambika Sharma
3 Min Read

Find Us on Socials

Kanoria College Inter College Youth Festival: जयपुर में Kanoria College में इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल के दूसरे दिन यूथ ने जमकर मजा लिया। वैलेंटाइन वीक के साथ कॉलेज में चल रहे यूथ फेस्टिवल में छात्राओं ने जमकर मजा किया। कार्यक्रम को लेकर हर तरफ जोश, उत्साह देखने को मिला। Kanoria College यूथ फेस्ट कस्तूरी 2024 में दूसरे दिन कॉलेज में कई शानदार प्रोग्रामों का आयोजन हुआ। जहां बाहर से आए छात्रों ने भी भाग लिया।

हां पढ़-लिखकर Collector बनूंगा, लेकिन किसी की औकात नहीं पूछूंगा

दूसरे दिन अंतर महाविद्यालय क्विज़ का आयोजन हुआ। जहां 11 संस्थानों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया।Kanoria College Inter College Youth Festival की दिशा बूचा, दीपाली शर्मा प्रथम, राजस्थान महाविद्यालय से अक्षत अग्रवाल एवं माधव शर्मा द्वितीय और एलबीएस काॅलेज से लवीना एवं स्नेहा की टीम तृतीय स्थान पर रही। कोड वाॅर प्रतियोगिता में 13 टीमों ने भाग लिया। जिसमें सुबोध काॅलेज से धैर्य गुप्ता एवं संदीप विश्नोई ने प्रथम, कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय से सानिया दत्ता और आत्मिका दुबे ने द्वितीय, सुबोध काॅलेज से खुशनुमा रियाज और भव्या सेन तृतीय स्थान पर रही। ‘फंटूश’-मिमिक्री प्रतियोगिता में शिनचेन, पीएम नरेन्द्र मोदी, सीएम भजनलाल शर्मा, अमिताभ बच्चन, गुलशन ग्रोवर आदि की मिमिक्री कर सभी को गुदगुदाया। इस प्रतियोगिता में कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय की आयुषी गौड़ प्रथम, महर्षि दयानंद लाॅ काॅलेज से प्रवेश कुंद्रा द्वितीय, खंडेलवाल काॅलेज से युक्ता वशिष्ठ व अग्रवाल पीजी काॅलेज से अमन खान संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।

SSC JE exam 2024 के लिए नोटिफिकेशन, 100 रुपए फीस में 1 लाख से ज्यादा सैलरी

Kanoria College Inter College Youth Festival:वहीं ‘डेक्लेमेशन’ (संभाषण) प्रतियोगिता हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम में हुई। इसमें 18 प्रतियोगिताओं में अटल बिहारी वाजपेयी, सुषमा स्वराज, मलाला, विवेकानंद आदि के भाषण प्रस्तुत किए। राजस्थान काॅलेज से जालम सिंह व सुबोध काॅलेज से रोशनी प्रथम, कानोड़िया वर्षा लोढ़ा व सानिया जमील द्वितीय और लाॅ काॅलेज से अक्षत शर्मा व पोद्दार संस्थान से सोनाक्षी बिंद्रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह कई कार्यक्रमों में छात्राओं ने पूरे जोश के साथ भाग लिया।

ये होंगे कार्यक्रम

Kanoria College Inter College Youth Festival: 14 फरवरी को इंग्लिश वाद विवाद प्रतियोगिता होगी। इसके अलावा डिजाइन मैनिया तथा नुक्कड़ नाटक ​का आयोजन किया जाएगा। वहीं शाम को वैलेंटाइन डे के मौके पर म्यूजिक बैंड्स बैटल का आयोजन होगा।

 

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool