कानोड़िया कॉलेज में कार्यक्रम
Kanoria College Cancer Program In Jaipur: कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का आयोजन हुआ। शिविर के छठे दिन लाल कुंडा बस्ती, झालाना में जयपुर कैंसर रिलीफ सोसाइटी के सहयोग से कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के जरिये कैंसर के बारे में जागरूक करने का काम किया गया। जिसमें कैंसर के विभिन्न प्रकार जैसे प्रोस्टेट, स्तन, लिवर आदि के बारे में छात्राओं को जानकारी हो सके। चर्चा के दौरान कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों और उपचार के लिए लोगों को जानकारी भी दी गई। साथ में नियमित जाँच और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व के बारे में जागरूक किया।
स्वयंसेविकाओं की गोद ली हुई बस्ती में साइबर जागरूकता पर सर्वेक्षण और कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। Kanoria College Cancer Program In Jaipur साइबर सुरक्षा के महत्व को समझाकर लोगों को इसके लिए सचेत किया गया। जिसके लिए बस्ती के सदस्यों के साथ एक सर्वेक्षण भी किया गया। जिसमें साइबर जोखिमों, ऑनलाइन सुरक्षा के उपायों और इंटरनेट के बारे में सभी को सही जानकारी हो सके। इसके साथ नुक्कड़ नाटक और प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित हुआ।
जिसमें साइबर सुरक्षा के लिए निपुणता पाने और साइबर सुरक्षा के महत्व को समझाया गया। शिविर मे स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए ताजा फल एवं पौष्टिक खाने का वितरण किया गया। Kanoria College Cancer Program In Jaipur अधिकारी डॉ. आँचल पुरी ने स्वयंसेविकाओं एवं बस्ती के लोगों को तंबाकू का प्रयोग नहीं करने के लिए शपथ भी दिलवाई। उनके साथ कार्यक्रम में विजयलक्ष्मी गुप्ता, डॉ. रेणु शक्तावत एवं महिमा रामचंदानी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।