Kanoria college 2024: कानोड़िया पी. जी. महिला महाविद्यालय में इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स, दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में ‘चेंजिंग डायनामिक्स ऑफ इंडियाज फॉरेन पॉलिसी चैलेंजेज एंड वे अहेड’ का आयोजन हुआ। 19 से 21 फरवरी को आयोजित हुए हाइब्रिड मोड़ के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आज समापन हुआ। समापन सत्र में ‘इंटरनेशनल पीस बिल्डिंग एंड कनफ्लिक्ट रेजलूशन ए कन्सेप्चूअल अंडरस्टैंडिंग विषय पर चर्चा की गई।
YouTube Playables यानि अब यूट्यूब पर वीडियो के साथ गेम्स भी मिलेंगे
कार्यक्रम का संचालन डाॅ. दीप्तिमा शुक्ला, पूर्व विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान विभाग ने किया। चर्चा में प्रो. विनोद भारद्वाज, विभागाध्यक्ष, भूगोल विभाग, केन्द्रीय विश्वविद्यालय, सागर ने भारत और नेपाल के बीच में संबंधों पर प्रकाश डाला। सत्र में डॉ. ममता चंद्रशेखर विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग के साथ देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर से और प्रो. अनुपमा कौशिक, केन्द्रीय विश्वविद्यालय, सागर से ऑनलाइन जुड़ीं।
जहां भारतीय विदेश नीति के तहत पड़ोसी देशों के साथ भारत के शांतिपूर्ण संबंधों पर विचार किया गया। डॉ. अमिता अग्रवाल पूर्व प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय, टोडारायसिंह विषय की समसमायिकता पर प्रकाश डाला। समापन सत्र में प्राचार्य डाॅ. सीमा अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। तीन दिवसीय आयोजन में पत्र प्रस्तुत करने वाली छात्राओं की प्रशंसा कर प्रोत्साहित किया गया।
डाॅ. प्रेरणा सिंह लवानिया, विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान विभाग ने सम्मेलन का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि प्रो. आनन्द भालेराव, कुलपति, केंद्रीय विश्वविद्यालय, किशनगढ़ राजस्थान ने उद्बोधन में कहा कि भारत वैश्विक स्तर पर चुनौतियों का सामना करने में सक्षम है।