Indian Railway: अब रेलवे स्टेशन पर भी टिकट बुक करवाने के लिए भी QR Code का उपयोग किया जा सकेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल ने जयपुर रेलवे स्टेशन पर यह सुविधा शुरू कर दी है। नई सुविधा के तहत जयपुर रेलवे स्टेशन पर अनारक्षित टिकट काउंटर (UTS) पर QR Code स्कैन करके टिकट का भुगतान किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें: Railway Bharti 2024 in hindi: रेलवे अब आएगी पटरी पर, 9 हजार भर्तियों की सूचना जारी
जयपुर में लगी 6 मशीनें (Indian Railway Ticket Counter)
इस संबंध में रेलवे के जयपुर मंडल विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि जयपुर रेलवे स्टेशन पर पहले चरण में 6 UTS काउंटर्स पर QR Code Machine इंस्टॉल की गई हैं। इन मशीनों के जरिए पैसेंजर्स अपने टिकट किराए का भुगतान मोबाइल से क्यू आर कोड स्कैन करके कर पाएंगे। इस सुविधा में टिकट भी ऑनलाइन ही उपलब्ध करवाया जाएगा। विभाग ने इस संबंध में X पर एक पोस्ट लिख कर भी जानकारी दी है।
जयपुर जंक्शन पर अब क्यूआर कोड से कर सकेंगे भुगतान
अनारक्षित टिकट काउंटर पर ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा को किया सरल@NWRailways @RailMinIndia @AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/jPKzg9lrzg
— DRM Jaipur (@DRMJaipur) February 20, 2024
जल्द अन्य स्टेशनों पर भी लागू होगी यह सर्विस
रेलवे विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह सुविधा जयपुर से दिल्ली चलने वाली डबल डेकर सहित कई अन्य ट्रेनों में भी शुरू की जा चुकी है। इसके लिए Indian Railway ने सभी टिकट चेकिंग स्टाफ को भी हैंड हेल्ड टर्मिनल (HHT) उपलब्ध कराई गई हैं। इनके जरिए यात्री अपने टिकट किराए एवं जुर्माने का क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन भुगतान कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें: 2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं
रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मीना ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए यह सेवा आरंभ की गई है।