Holi Milan: दोस्तों के संग तो हर कोई खुशियां मनाता है, मजा तो तब है जब तन्हां के चेहरे पर खुशी लाएं। ऐसे ही घर में होली का त्योहार मनाने से पहले असहाय पीड़ित और बुजुर्गोंके साथ खुशी मनाने की तैयारी की जा रही है। होली के रंग, बुजुर्गों के संग कार्यक्रम में। जिसका आयोजन Aashtika Entertenment, ज्ञानम फाउंडेशन, भारत विकास परिषद आदर्श नगर शाखा, SHERWANI FOUNDATION, तराना ( VKSF ) के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
Holi T Shirt design: होली को रंगों से भर देंगी ये होली प्रिंटेड T Shirt
श्री शंकर सेवाधाम में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में अपनों से पीड़ित बुजुर्गों के साथ कल फूलों की होली मिलन समारोह का कार्यक्रम होगा। श्री शंकर सेवाधाम 52 फुट हनुमान जी के पीछे जयपुर में 23 मार्च शनिवार को दिन में 3 बजे से शाम 6 बजे तक यह आयोजन होगा। आस्तिका एंटरटेनमेंट की फाउंडर और डायरेक्टर अपर्णा बाजपेई ने बताया कि इस दौरान यहां रहने वाले बुजुर्गों के साथ होली खेलकर उन्हें भी परिवार का अनुभव करवाया जाएगा।
Holi Hasya Sammelan: होली के हसगुल्लों से सरोबार हुआ मॉर्निंग न्यूज़ इंडिया का अद्भुत हास्य सम्मेलन
जिसके बाद यहां रहने वाले करीब 300 बुजुर्गों के भोजन आदि की व्यवस्था भी की गई है। इस कार्यक्रम का आयोजन महंत दीपक वल्लभ गोस्वामी, रेश्मा खान, अपर्णा बाजपेई, चन्द्र महाजन,सुनील ब्योत्रा, देवेन्द्र शर्मा, रजनी कोठारी, सी ए अशोक गोयल, ओम प्रकाश कुमावत की ओर से किया जा रहा है।