टेन ऑफ स्वोर्ड्स
पाश्चात्य ज्योतिष में इसे एक भयानक शकुन माना गया है। यह बताता है कि आप अभी अपनी लाइफ के सबसे चैलेंजिंग फेस से गुजर रहे हैं। इस समय शांत रहना ही आपके लिए सर्वोत्तम होगा। हालांकि अपने प्रयासों में भी जुटे रहें क्योंकि आज नहीं तो कल आपकी मेहनत रंग जरूर लाएगी। लेकिन तब तक के लिए ईश्वर और खुद पर भरोसा रखें।