FICCI FLO JAIPUR: FICCI में लिखेगा महिलाओं की कामयाबी की कहानी

Ambika Sharma
3 Min Read

Find Us on Socials

FICCI FLO अध्याय 2024-25 के अन्तर्गत समाज की आर्थिक प्रगति के लिए पहल

FICCI FLO JAIPUR: महिलाओं को सशक्त बनाने और सामाजिक आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने के लिए FICCI FLO जयपुर की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गय। जहां चेयरपर्सन रघुश्री पोद्दार (विवर सागर एक्सपोर्ट्स के निदेशक और रेम लाइफस्टाइल के ब्रांड ओनर के नेतृत्व में, FICCI FLO जयपुर की ओर से परिवर्तकी यात्रा की शुरुआत की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बताया गया कि कैसे देश के ​पिछडे हुए इलाकों में खेती के लिए प्रो​त्साहित करने और महिलाओं को आर्थिक मजबूती देने का काम किया जा रहा है। FICCI FLO JAIPUR इसके लिए फिक्की की ओर से ब्रांडों को खेती करने और महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता को प्रोत्साहित करने के साथ सभी क्षेत्रों उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए कदम भी उठाए जा रहे हैं। यही नहीं उन्हें कार्यस्थल और वहां से घरों तक पहुंचने तक सुरक्षित रखने के​ भी कदम उठाये जा रहे हैं।

FICCI FLO membership fees, FICCI FLO full form, FICCI FLO jaipur, FICCI FLO, FLO full form in entrepreneurship, FLO full form in education, FICCI FLO Jaipur Employability Skills Development, MSME के स्किलिंग केंद्र, MSME   Skills

 

Home baking business in India: केक, बिस्किट से भी बन सकते हैं करोड़पति, जानें क्या है तरीका

स्किलिंग सेंटर और स्टार्टअप सेल जैसे कदम

MSME के स्किलिंग केंद्र की स्थापना कर मर्चेंडाइजिंग, पैटर्न मेकिंग, और इवेंट वर्कशॉप जैसी स्किल्स की जानकारी देना। यही नहीं 2-3 क्षेत्रों में डिजिटल लेब्स को स्थापित करना। देश में महिलाओं को डिजिटल साक्षरता कौशल प्रदान करने के तैयारी। FICCI FLO JAIPUR जिसके लिए एक स्टार्टअप सेल, राजस्थान के समृद्ध टेक्सटाइल, हस्तशिल्प, और गहने के क्षेत्रों को प्रमोट करने की तैयारी की जा रही है। यही नहीं ग्रामीण जीविकाओं को सशक्त करने के लिए वहां सोलर पैनलों के समावेश से ग्रामीण जीविकाओं को ताकत देने जैसे कदम भी उठाये जाने वाले हैं। जिसके लिए फिक्की की ओर से देशभर में दौरा कर वहां की रेकी कर जगहों का चयन किया जाएगा। जो उन समुदायों को सशक्त करने का काम करेगा जो आर्थिक विकास की कमी और संसाधनों की कमी के कारण आगे नहीं बढ़ पा रहे।

Health Risks Health Issues 40 Women: 40 साल की महिला हैं तो हो जाएं सावधान, इस बीमारी से जा सकती है जान

FICCI FLO membership fees, FICCI FLO full form, FICCI FLO jaipur, FICCI FLO, FLO full form in entrepreneurship, FLO full form in education, FICCI FLO Jaipur Employability Skills Development, MSME के स्किलिंग केंद्र, MSME   Skills

मेले का होगा आयोजन

FICCI FLO JAIPUR के इस वर्ष के अध्याय में कुशल कारीगरों के कला मेले का आयोजन कर फैशन, टेक्सटाइल और हस्तशिल्प उद्योग के लिए केंद्रीकृत बाजार बनाए जाने की तैयारी। ब्रांड निर्माण को बढ़ाने और महिला उद्यमों को सशक्त करने के लिए साझेदारियों और समझौतों का विकास किया जाएगा। जिसके ​अच्छे रिजल्ट के लिए विवि​ध तरीकों से प्रसार और साइबर क्राइम जागरूकता को बढ़ावा देने के भी प्रयास किए जाएंगे।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool