Election 2024:18वीं लोकसभा के लिए निर्वाचन आयोग ने (ईसी) चुनाव कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा कर दी है। देश में लोकसभा 2024 का चुनाव सात चरणों में संपन्न होना तय है। चुनाव से पहले सरकार वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए अपनी ओर से पूरे प्रयास कर रही है। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आजकल वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाना बहुत ही आसान हो गया है। यदि आपकी उम्र 18 साल या इससे अधिक हो गई है तो आप घर बैठे ही मोबाइल या कंप्यूटर से वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। आइए हम आपको इसका तरीका बता देते हैं। लोकसभा चुनाव (Election 2024) के लिए आप घर बैठे अपना वोटर पहचान पत्र बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: आज से बंद होगा PayTM FASTag, ऐसे करें अपने बैलेंस को ट्रांसफर
घर बैठे बनेगा वोटर आई डी कार्ड
वोटर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले चुनाव आयोग (Election 2024) के इस पोर्टल पर जाना है। तो आप इस वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं और बाईं ओर सबसे पहले दिख रहे form 6 के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद मोबाइल नंबर के साथ अपनी आईडी बनाएं और लॉगिन करें।
इसके बाद क्या करना है?
लॉगिन करने के बाद फिर से फॉर्म 6 के विकल्प पर क्लिक करें। उसके बाद अपने राज्य, जिला और शहर का चयन करें। इसके बाद यहां पर अपनी अहम जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, एड्रेस, विधानसभा क्षेत्र इत्यादि भरें। इसके बाद अपने माता-पिता या पैरेंट्स की वोटर आईडी नंबर और नाम डालें।
यह भी पढ़ें: IRCTC AI Tool: बोलते ही ट्रेन की टिकट बुक हो जाएगी, कमाल के फीचर्स जान लें!
बहुत आसान तरीका है
इसके बाद आपको पोर्टल पर अपना आधार नंबर, जन्म तारीख एंटर करना है, और आधार कार्ड की फोटो और जन्म प्रमाण पत्र की फोटो भी अपलोड कर दे। आखिर में कैप्चा कोड डालें और फॉर्म को सबमिट कर दे।
आखिर में क्या करना है?
फॉर्म जमा करने के करीब 1 महीने के अंदर ही आपके घर पर वोटर कार्ड डाकिया लेकर आ जाएगा। सबमिट करने के बाद आपको रसीद के तौर पर एक नंबर मिलेगा जिसकी मदद से आप एक हफ्ते बाद कभी भी अपने वोटर फॉर्म की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। यदि आपको फॉर्म रिजेक्ट होता है तो भी इसकी जानकारी इसी नंबर पर मैसेज से मिल जाएगी।