Diwali ke upay: दीवाली के पर्व को तंत्र शास्त्र में अत्यन्त विशिष्ट मान कर इसका महात्म्य बताया गया है। इस दिन अनेकों प्रकार की तंत्र साधनाएं की जाती हैं जो तुरंत ही फल देने वाली होती है। मां भगवती काली की उग्र साधना से लेकर मां सरस्वती और भगवान राम तक की अति सौम्य साधनाएं तक इस दिन किए जाने का विधान बताया गया है।
आप भी इस दिन कुछ बहुत ही आसान सी लेकिन अतिशक्तिशाली साधनाएं कर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। ऐसी ही दो साधनाएं यहां दी जा रही हैं। जानिए इनके बारे में
राम रक्षा स्तोत्र का अनुष्ठान
राम रक्षा स्तोत्र का विधान प्राचीन तंत्र ग्रंथों में बताया गया है। यह अकेला ऐसा अनुष्ठान है जो व्यक्ति के जीवन की समस्त बाधाओं से मुक्ति दिला सकता है। इसमें भगवान राम की स्तुति करते हुए उनसे सभी कष्टों से मुक्ति तथा सौभाग्य दिलाने की प्रार्थना की गई है। इसमें बीजमंत्र संपुटित होने के कारण इसका प्रयोग तीव्र माना गया है। साथ ही इस साधना के खंडित होने पर किसी प्रकार का अनिष्ट भी नहीं होता है परन्तु साधना का उद्देश्य अच्छा होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Diwali Business Idea : आपको एक ही दिन में मालामाल कर देगा गन्ने का ये बिजनेस
ऐसे करें राम रक्षा स्तोत्र का अनुष्ठान (Diwali ke upay)
दीवाली के पांच दिनों में से नरक चतुर्दशी औऱ दीवाली दोनों ही दिन इस साधना को किया जा सकता है। इसमें सुबह स्नान आदि से निवृत्त होकर शुभ मुहूर्त में पूजा आरंभ करें। सर्वप्रथम गणपति की पूजा करें, राम दरबार तथा हनुमानजी की पूजा करें।
पूजा में भगवान को फल, पुष्प, माला, दीपक, नैवेद्य आदि अर्पित करें। इसके बाद राम रक्षा स्तोत्र का 108 बार पाठ करने का संकल्प लें। तीन बार हनुमानचालीसा का पाठ करें। इसके बाद रुद्राक्ष या तुलसी की माला से 108 बार जप करें। आखिर में राम नाम की कम से कम 11 माला जप करें। अंत में जप को भगवान राम को ही समर्पित कर दें। इस प्रकार यह अनुष्ठान पूरा होता है।
होंगे ये लाभ
यदि घर में कोई नकारात्मक शक्ति आ गई है अथवा जीवन में दुष्ट ग्रहों के कारण कोई समस्या आ रही है या कोई शत्रु पीड़ित कर रहा है, गरीबी से दुखी है तो उन सभी समस्याओं का इलाज इस एक उपाय से हो जाएगा।