Central Bank of India Recruitment 2024: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिसशिप की भर्ती होनी है। बैंक में 3000 पदों पर भर्ती की जा रही है। पहले भर्ती में शामिल होने की तारीख 6 मार्च थी। जिसे अब 27 मार्च 2024 तक कर दिया गया है। NATS नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट nats.education.gov.in पर आवेदन भर सकते हैं।
RPF Recruitment 2024 Notification: रेलवे SI और Constable की 4660 भर्तियां, यहां करें आवेदन
वैकेंसी डिटेल
मध्य प्रदेश 300
गुजरात 270
महाराष्ट्र 320
बिहार 210
कर्नाटक 110
पंजाब 115
तमिलनाडु 142
राजस्थान 105
पश्चिम बंगाल 194
आंध्र प्रदेश 100
हरियाणा 95
दिल्ली 90
केरल 87
असम 70
छत्तीसगढ़ 76
लद्दाख 2
दादरा और नगर हवेली और दमन—दीव 3
चंडीगढ़ 11
जम्मू और कश्मीर 8
हिमाचल प्रदेश 26
पुडुचेरी 3
मणिपुर 8
नागालैंड 8
मिजोरम 3
मेघालय 5
त्रिपुरा 7
तेलंगाना 96
अरुणाचल प्रदेश 10
ओडिशा 80
अंडमान और निकोबार 1
सिक्किम 20
उत्तर प्रदेश 305
गोवा 30
झारखंड 60
उत्तराखंड 30
एजुकेशन डिटेल्स
Central Bank of India Recruitment की इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए।
एज लिमिट
Central Bank Apprentice Vacancy उम्मीदवार की एज लिमिट 20 से 28 साल होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का जन्म 1 अप्रैल 1996 से 31 मार्च 2004 के बीच होना जरूरी है। सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एज लिमिट में छूट भी दी जाएगी।
फॉर्म फीस
CBI Recruitment जनरल और ओबीसी के लिए 800 रुपए एससी—एसटी ईडब्ल्यूएस के लिए 600 रुपए और पीएच कैंडिडेट्स के लिए 400 व महिला उम्मीदवार के लिए 600 रुपए फीस रखी गई है।
Bihar CHO Recruitment 2024: बिहार में मेडिकल सीएचओ की बंपर भर्ती, 4500 पदों की निकली वैकेंसी
सलेक्शन डिटेल
centralbankofindia.co.in ऑनलाइन रिटन टेस्ट के आधार पर पोस्ट पर सलेक्शन किया जाएगा।
सैलरी डिटेल
CBI Recruitment salary अप्रेंटिसशिप के पदों पर 15000 रुपये सैलरी दी जाएगी।