ब्रा पहनने से भी हो सकता है Breast Cancer? जानिए क्या है सच्चाई

Digital Desk
3 Min Read

Find Us on Socials

Breast Cancer in Hindi: महिलाओं में होने वाला ब्रेस्ट कैंसर कुछ बहुत ही दुर्लभ मामलों में पुरुषों में भी हो सकता है। आजकल के जमाने में यह एक आम बीमारी बन चुका है। लगभग हर उम्र की महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर देखा जा सकता है। जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के सीनियर सर्जन डॉ. रामावतार शर्मा से जानिए इस कैंसर से जुड़़ी जरूरी जानकारी के बारे में

क्या होता है ब्रेस्ट कैंसर (What is Breast Cancer)

कैंसर के दूसरे प्रकारों की ही तरह यह भी एक तरह की गांठ होती है जो कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि की वजह से बनती है। हालांकि जरूरी नहीं कि शरीर की सभी गांठें कैंसर ही हों। डॉक्टर के अनुसार ब्रेस्ट में कोई भी गांठ होने पर डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: स्किन की दर्जनों बीमारियों का इलाज है Calamine Lotion

क्या होते हैं ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण (Breast Cancer Symptoms in Hindi)

  • ब्रेस्ट के आकार में अचानक ही चेंज दिखाई देने लगता है।
  • ब्रेस्ट में कोई सूजन या गांठ हो सकती है।
  • अक्सर यह गांठ दर्द रहित होती है।
  • वहां पर दाने हो सकते हैं या मवाद भी निकल सकती है।

ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े हैं ये मिथ (Breast Cancer Myth)

  1. इन दिनों लोगों में ब्रेस्ट कैंसर से जुड़ी कई भ्रांतियां भी प्रचलित हैं। इनकी वजह से भी लोग अपनी बीमारी पर कम ध्यान देते हैं। जानिए इन भ्रांतियों के बारे में
  2. कुछ लोगों के अनुसार ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर होता है। यह बिल्कुल गलत है।
  3. स्मोकिंग या तंबाकू के प्रयोग से भी ब्रेस्ट कैंसर होता है। यह सही नहीं है हालांकि इनकी वजह से मुंह का कैंसर हो सकता है।
  4. मोटापे की वजह से भी कैंसर हो सकता है। ऐसा नहीं है हालांकि मोटापे की वजह से दूसरी समस्याएं हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें: सहजन तुरंत दूर करता है जोड़ों का दर्द, होते हैं ये गजब फायदे

Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी केवल सामान्य जानकारी एवं शिक्षा के लिए है एवं किसी भी तरह से पेशेवर चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। अपने स्वास्थ्य, हेल्थ सिचुएशन्स या उपचार के संबंध में व्यक्तिगत मार्गदर्शन के लिए हमेशा प्रोफेशनल मेडिकल प्रेक्टिशनर या एक्सपर्ट डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool