Bam Lehri: भगवान शिव को न जाने कितने ही गाने और भजन समर्पित है. शिव के प्रति लोग गहरी आस्था रखते हैं. शिव देव नहीं बल्कि महादेव है. पूरे ब्रह्माण्ड में उनके समान कोई दूसरा नहीं है. कभी सिर पर गंगा धरकर भक्तों का मन मोह लेते हैं तो कभी स्वयं चंद्रमा उनके मस्तक पर विराजित होकर इठलाता है. भगवान शिव का हर रुप लोगों के मन में बसा हुआ है.
बेहद लोकप्रिय है Bam Lehri Song
शिव आस्था के तो सबसे बड़े केंद्र है ही वहीं गीतों और भजनों में भी उनका नाम खूब आता है. शिव को कई गाने समर्पित है. लोगों ने शिव जी पर खूब लिखा है और शिव को खूब गुनगुनाया भी है. भगवान शिव से संबंधित बम लहरी भजन या गाना भी काफी चर्चा में रहा है. मशहूर गायक कैलाश खेर की आवाज में यह गाना खूब पसंद किया गया है.
यह भी पढ़ें: विदेश की पढ़ाई भारत में काम की नहीं ! सिर्फ इतने देशों की डिग्री ही है मान्य
कैलाश खेर को इसी से मिली शोहरत
कैलाश खेर ने Babam Bam या बम लहरी से खूब शोहरत हासिल की थी. लोग आज भी यह गीत खूब गुनगुनाते हैं. आगे जाकर और भी कई गायकों ने इसे अपने अपने हिसाब से पेश किया. लेकिन क्या आपको पता है कि पहली बार Bam Lehri Song कब गाया गया था. असली बम लहरी के गायक कौन है. शायद आप नहीं जानते होंगे. तो चलिए आपको इस सवाल का जवाब दे देते हैं.
यह भी पढ़ें: अब पासपोर्ट की तरह आधार कार्ड के लिए भी होगा फिजिकल वेरिफिकेशन
बंसी जोगी है Bam Lehri Song के असली गायक
पहली बार Bam Lehri Song को बंसी जोगी नाम के गायक ने गाया था. बंसी जोगी और उनकी टीम का बम लहरी सुनकर आप भी मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. हम इस बात की पुष्टि तो नहीं करते है कि पहली बार बंसी जोगी ने ही बम लहरी गाया था. लेकिन इस तरह के दावे कई बार किए जा चुके हैं. आज से 28 साल पहले पहली बार साल 1995 में लोगों ने बम लहरी सुना था. बंसी जोगी की आवाज लोगों को दशकों पहले ही दीवाना बना चुकी हैं.