Assam TGT-PGT Teacher Recruitment 2024: असम में शिक्षा विभाग की ओर से कोकराझार जिले में शिक्षा विभाग में बड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जहां शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। TGT ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर और PGT पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों पर रिक्तियों को इस वैकेंसी में भरा जा रहा है। पदों के लिए उम्मीदवार recruitment.bodoland.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
कब तक करें आवेदन
असम में शिक्षक भर्ती के लिए 13 फरवरी से 2 मार्च तक आवेदन भरे जा सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल
शिक्षा विभाग असम कोकराझार की इस भर्ती में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर TGT के 1,413 पदों और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर PGT के 141 पदों पर भर्ती की जा रही है।
Railway Bharti 2024: सेंट्रल रेलवे में करें आवेदन, 622 पदों पर मिलेगी 30 हजार सैलरी
एजुकेशनल डिग्री
इन पदों पर आवेदन करने के लिए बैचलर इन एजुकेशन कोर्स में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री आवश्यक मांगी गई है।
एज लिमिट
TGT के लिए 18-38 वर्ष और PGT के लिए 18-40 वर्ष एज लिमिट होनी चाहिए। जिसके साथ सरकारी छूट भी दी जाएगी।
सलेक्शन डिटेल
शिक्षकों के इन पदों पर चयन रिटन टेस्ट के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
सैलरी डिटेल
असम में TGT शिक्षकों को 14,000 से 70,000 रुपए और PGT टीचर्स को 22,000 से 97,000 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
आवेदन का तरीका
असम में ऑफिशियल वेबसाइट education.bodoland.gov.in पर जाकर शिक्षकों की भर्ती में भाग लिया जा सकता है।