शाहरुख, रणबीर, आलिया ने मिलकर किया धमाल, अब मिलकर बेचेंगे सरिया

Digital Desk
2 Min Read

Find Us on Socials

Rungta Sariya Advt: हाल ही टीवी पर एक नया एड चल रहा है। इस ऐड में शाहरुख खान, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का शानदार क्रॉसओवर दिख रहा है। इस एड को देखकर न केवल लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं बल्कि इसे इन तीनों स्टार्स की ओरिजनल फिल्मों से भी ज्यादा बेहतर और मजेदार बता रहे हैं।

यह फनी एड सरिया का विज्ञापन है। इसमें शाहरुख ‘रईस’ के किरदार में दिखाई दे रहे हैं जबकि आलिया भट्ट ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ और रणबीर कपूर ‘रॉकस्टार’ के लुक में दिख रहे हैं। लगभग 50 सेकंड के इस फनी एड में तीनों की केमिस्ट्री भी जबरदस्त है। दर्शक भी इस एड को देखने के बाद एड बनाने वाले की तारीफ कर रहे हैं।

यह भी देखें: Raj Kisan Sathi Portal से किसानों को घर बैठे मिलेगा पैसा, 12 लाख उठा चुके हैं लाभ

क्या है Rungta Sariya Advt के इस फनी ऐड में

एड की शुरूआत एक पार्टी से होती है जहां आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपने-अपने फिल्मी लुक में पार्टी एन्जॉय कर रहे हैं। इसी बीच शाहरुख खान रईस के किरदार में छत तोड़कर पार्टी में कूदते हैं। जिस पर आलिया और रणबीर दोनों शाहरुख से गेट के बजाय छत से आने का कारण पूछते हैं। बदले में शाहरुख कहते हैं कि छत में मजबूत सरिया नहीं होने के वजह से ऐसा हुआ। आप भी इस वीडियो को यहां देख सकते हैं।

यूजर्स ने भी किए मजेदार कमेंट

कई यूजर्स ने इस फनी ऐड पर रोचक कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने तो यह भी पूछा कि इन तीनों स्टार्स को Rungta Sariya Advt में एक साथ लाने के लिए कितना पैसा खर्च किया गया। क्योंकि तीनों ही आज के जमाने में सबसे महंगे स्टार्स में से एक हैं।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool