26 January को Delhi Metro में करें Free यात्रा, ऐसे उठाये फायदा

Digital Desk
4 Min Read

Find Us on Socials

26 January Delhi Metro: राजधानी दिल्ली में इस समय गणतंत्र दिवस 2024 समारोह (26 January Republic Day 2024) को लेकर तैयारियां चल रही हैं। देश अपना 75वां रिपब्लिक डे मनाने जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी गणतंत्र दिवस परेड (26 January Republic Day Parade) देखने दिल्ली जा रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दिल्ली की लाइफलाइन दिल्ली मेट्रो ने 26 जनवरी की भीड़ को देखते हुए सुबह 4 बजे से ही मेट्रो संचालित करने के आदेश जारी कर दिये हैं। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो में आप 26 जनवरी के दिन फ्री में सफ़र कर सकेंगे। लेकिन इसके लिए आपके पास गणतंत्र दिवस परेड का पास होना चाहिए। बिना परेड पास (26 January Republic Day Parade) के दिल्ली मेट्रो में आप मुफ्त यात्रा 26 January (Delhi Metro Free Service) नहीं कर पायेंगे।

यह भी पढ़ें:Republic Day 2024 Weather: क्या गणतंत्र दिवस परेड में आयेगी बारिश? जानिए कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

दिल्ली मेट्रो आपकी सेवा में हाजिर है

दिल्ली मेट्रो DMRC ने एक्स पर अपने एक पोस्ट में बताया कि गणतंत्र दिवस परेड (26 January Republic Day 2024) देखने वालों की भीड़ को देखते हुए सुबह 4 बजे से मेट्रो संचालित की जायेगी। साथ ही 26 जनवरी 2024 के दिन गणतंत्र दिवस (26 January Republic Day Parade) की भारी भीड़ को देखते हुए सभी लाइन की मेट्रो सुबह 4 बजे से शुरू कर दी जायेगी। वही ट्रेन सेवाएं सुबह 6 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध रहेंगी। तो अगर आप रिपब्लिक डे परेड (26 January Republic Day Parade) देखने जा रहे हैं तो परेड का पास या टिकिट संभाल कर रखें क्योंकि यह दिखाने पर ही आपको दिल्ली मेट्रो में मुफ्त सफर (Delhi Metro Free Service) का आनंद मिल सकेगा।

Image

यह भी पढ़ें:Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए ऐसे बुक करें घर बैठे Online टिकट

इन यात्रियों को मिलेगी फ्री यात्रा

दिल्ली मेट्रो जिन लोगों के पास गणतंत्र दिवस समारोह (26 January Republic Day 2024) में भाग लेने के लिए वास्तविक ई-निमंत्रण कार्ड/ई-टिकट होंगे, उन्हें वैध सरकारी दस्तावेज दिखाने पर मुफ्त यात्रा के लिए कूपन जारी करेगा। मेट्रो स्टेशनों पर जारी फोटो पहचान पत्र केवल कर्तव्य पथ तक पहुंचने के लिए केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने के लिए ही वेलिड होगा। यह मुफ्त कूपन केवल इन दो स्टेशनों से वापसी यात्रा करने के लिए मान्य होगा। इसके अलावा मेट्रो के अनुसार जिन यात्रियों के ई-निमंत्रण कार्ड/ई-टिकट पर संलग्नक 1 से 9 और वी1 एवं वी2 लिखा है, उन्हें उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर उतरने की सलाह दी जाती है। इसी तरह, एनक्लोजर 10 से 24 और वीएन के साथ चिह्नित लोगों को केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर ही उतरने के लिए कहा गया है। मेट्रो को इन फ्री कूपनों (Delhi Metro Free Service) के बदले पैसा रक्षा मंत्रालय (26 January Republic Day Parade) द्वारा दिया जायेगा।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool