2024 Kawasaki Z650: बाइक लवर्स के लिए Kawasaki कंपनी नए लॉन्च के साथ मार्केट में हाजिर हो गई है। कंपनी ने इस मॉडल के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। जिसके लिए कंपनी की आधिकारिक साइट या फिर नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क किया जा सकता है। ये शानदार लुक मोटरसाइकिल भारत में मेटालिक मैट कार्बन ग्रे रंग में लॉन्च हो रही है। वैसे वैश्विक बाजार में और भी कई कलर्स उपलब्ध हैं। इसमें किए गए बदलावों से ये बाइक लवर्स को पसंद भी आ रही है।
आ गए Automated Guided Vehicles, नहीं होगी मजदूरों की जरूरत, टाइम भी कम लगेगा
2024 edition Kawasaki Z650 न्यू लॉन्च बाइक में कंपनी ने कई चेन्ज किए हैं। इसकी कीमत 6.99 लाख रखी गई है। भारतीय मार्केट में 2024 Kawasaki Z650 लॉन्चिंग के साथ धूम मचा रही है।
कावासाकी इंडिया की ओर से भारतीय बाजार में 2024 Z650 लॉन्च हो गई है। 2024 एडीशन में कावासाकी की ओर से एक अपडेट किया गया है। ये है ट्रैक्शन कंट्रोल को जोड़ने का। इसके अलावा कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है।
बुकिंग
लेटेस्ट लॉन्च में बाइक की बुकिंग शुरू कर दी गई है। 2024 Kawasaki Z650 ग्राहक निर्माता की आधिकारिक साइट और नजदीकी डीलर से इसे खरीद सकते हैं। मोटरसाइकिल भारत में मेटालिक मैट कार्बन ग्रे रंग में लॉन्च हुई है। अभी यहा और कोई कलर नहीं आ रहा है।
Maruti Suzuki Aircopter: भारत में जल्द जमीन नहीं आसमान में उड़ेगी Maruti Suzuki
इंजन
Z650RS का इंजन 649 सीसी का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन है। इसमें 8,000 आरपीएम पर 67 बीएचपी और 6,700 आरपीएम 64 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट है। गियरबॉक्स असिस्ट और स्लिप क्लच के साथ दिया जा रहा है।
व्हील
Z650 में 17-इंच के गोल्ड अलॉय स्टाइलिश व्हील दिए जा रहे हैं। 2024 Kawasaki Z650 ग्राहकों को देखते हुए आकर्षक 2-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। जो वर्तमान में लोगों को पसंद आ सके।