What is cryptocurrency: इन दिनों मार्केट में क्रिप्टो करेंसी की धूम मची हुई है। जहां देखो, जिसे देखो, वहीं क्रिप्टोकरेंसी के बारे में बात कर रहा है। इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि आखिर क्रिप्टोकरेंसी क्या है, कैसे काम करती है और हमारे लिए कैसे फायदेमंद हो सकती है।
क्या है क्रिप्टो करेंसी (What is Cryptocurrency)
क्रिप्टोकरेंसी की शुरूआत 2008 में हुई मानी जाती है। उस वक्त दुनिया की पहली क्रिप्टो करेंसी Bitcoin लॉन्च हुई थी जो आज दुनिया की सबसे महंगी करेंसी मानी जाती है। आज लगभग एक दर्जन से अधिक तरह की क्रिप्टो करेंसीज मार्केट में आ चुकी है। इसे डिजीटली या वर्चुअली कहीं भी यूज किया जा सकता है।
क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें
इन करेंसीज को काम लेते समय सबसे पहले तो यह समझें कि यह करेंसी वास्तविक नहीं होती है। पूरी तरह से डिजीटल या वर्चुअल करेंसी (What is Cryptocurrency) है, हालांकि इन्हें वास्तविक मुद्रा (नोट और सिक्कों) की तरह ही प्रयोग किया जा सकता है। इनके साथ कुछ चीजें और भी जानना जरूरी है जैसे कि
क्रिप्टो करेंसी बनाने के लिए ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है। यह एक ऐसी टेक्नीक है जिसे हैक करना लगभग पूरी तरह से नामुमकिन है। इस टे्क्नीक में पूरा डेटा एक जगह, एक साथ नहीं रखा जाता बल्कि डेटा के छोटे-छोटे टुकड़ों में बांट कर अलग-अलग सर्वर पर रखा जाता है। डेटा के सभी टुकड़े एक-दूसरे से जुड़े होते हैं और उनमें एक साथ परिवर्तन करने के लिए सभी डेटा सर्वर का एक्सेस होना चाहिए जो आमतौर पर संभव नहीं है।
क्या है Cryptocurrency और कैसे करते हैं क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज, ट्रेडिंग के लिए ऐसे खोलें अकाउंट
क्रिप्टो करेंसी पर किसी सरकार, संगठन या किसी एक व्यक्ति का कंट्रोल नहीं है। यह पूरी तरह से डिसेन्ट्रेलाइज्ड करेंसी है जिसे हैक करना लगभग नामुमकिन ही है। इसे आप भी बना सकते हैं, ट्रांसफर कर सकते हैं, इसके जरिए किसी चीज की खरीद-फरोख्त कर सकते हैं।
सरकार या बैंक का कंट्रोल नहीं होने के बाद भी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की बदौलत क्रिप्टोकरेंसी पूरी तरह सेफ है। इसमें किसी तरह की धोखाधड़ी नहीं हो सकती।
एक Cryptocurrency Blockchain पूरी तरह से किसी बैंक अकाउंट या बैलेंस शीट की तरह ही होती है जिसमें उस करेंसी को बनाने या उसके लेन-देन की पूरी जानकारी छिपी होती है।
क्रिप्टोकरेंसी के फायदे (Benefits of Cryptocurrency)
Cryptocurrency काम में लेने के कई फायदे हैं जो निम्न प्रकार हैं-
Transferability
सामान्य करेंसी की तरह ही क्रिप्टोकरेंसी का प्रयोग भी वस्तुओं की खरीद-फरोख्त में किया जा सकता है। ये आसानी से एक आदमी से दूसरे आदमी को ट्रांसफर की जा सकती है।
ऐसे बनाएं क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग में कॅरियर, फटाफट कमा लेंगे करोड़ों रुपए
Privacy
इसमें पूरी तरह प्राइवेसी होती है। यहां तक कि, इसमें आपने कब, किसे क्रिप्टो में भुगतान किया है, यह भी किसी को आसानी से पता नहीं चल पाता है।
Security and Safety
आप कोई भी क्रिप्टोकरेंसी यूज ले रहे हों, उसमें पूरी तरह से सेफ्टी और सुरक्षा की गारंटी मिलती है। इसे ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की मदद से सेफ रखा जाता है जिसे हैक करना लगभग असंभव है।
Transparency
रिजर्व बैंक या दूसरे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन्स (बैंक, सरकार आदि) की तरह Cryptocurrency पर किसी का नियंत्रण नहीं है। फिर भी यह पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट है और इसमें होने वाला लेन-देन पूरी तरह से सिक्योर, सुरक्षित और पारदर्शी होता है। यानि इसमें किसी तरह की चीटिंग नहीं हो सकती। हालांकि इसमें पैसा ट्रांसफर होने के बाद वापस रिवर्स नहीं किया जा सकता।