आज के समय में बैंक में अकाउंट (Bank Account) खुलावाना आसान हो गया है, लेकिन Zero Balance Account Open कराना नहीं। इसके साथ ही बैंक खाते में मिनिमम अमाउंट बैलेंस बनाए रखना भी जरूरी है। ऐसा नहीं होने पर ग्राहकों से बैंक चार्ज वसूलते हैं। हालांकि, कई बैंक अभी किसी-किसी कस्टमर को जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने की सुविधा देते हैं।
ऐसे में हम आपको एक ऐसे ही सरकारी बैंक के बारे में बता रहे हैं जो जीवन भर जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने की की सुविधा देता है। यह बैंक Bank of Baroda है। अभी इस बैंक ऑफ बड़ौदा ने बीओबी के संग त्योहार की उमंग नाम से कैम्पेन चलाया हुआ है। इसी कैंपेन के तहत आप बैंक में जीवन भर के लिए Zero Balance Account खुलवा सकते हैं।
ऐसे खुलवा सकते हैं Zero Balance Account
अभी बीओबी ने bob LITE Savings Account की शुरुआत की है। इस स्कीम के जरिए बैंक अकाउंट खुलवाने वाले जीवन भर जीरो बैलेंस सेविंग बैंक अकाउंट की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि कस्टमर चाहें तो जीवन भर के लिए Free Rupay Platinum Credit Card भी ले सकते हैं। हालांकि, इसके लिए ग्राहकों को क्वार्टरली एवरेज बैलेंस के रूप में एक छोटी सी रकम खाते में रखनी होगी।
त्योहारी सीजन की सौगात है Zero Balance Account
बैंक ऑफ बड़ौदा में रिटेल डिपार्टमेंट के चीफ जनरल मैनेजर रविंद्र सिंह नेगी ने कहा है कि उनका बैंक त्योहारी सीजन में जो यह कैम्पेन चलाया है उसी के जरिए bob LITE Savings Account खोले जा रहे हैं। ऐसे में जो कस्टमर्स डेबिट कार्ड की सुविधा नहीं लेंगे उन्हें तो जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने की सुविधा दी जा रही है। ऐसे जो कस्टर लाइफ टाइम फ्री रूपे डेबिट कार्ड की सुविधा लेना हैं, उन्हें Quarterly Average Balance बनाए रखना है। इसके बाद उनको प्रतिवर्ष डेबिट कार्ड के लिए चार्ज नहीं देना होगा। इतना ही नहीं बल्कि प्रत्येक फायनेंशियल ईयर में फ्री में 30 लीफ वाला चेक बुक भी दी जाएगी।
Zero Balance Account में फ्री डेबिट कार्ड पर इतना बैलेंस रखना जरूरी
जिन कस्टमर्स को जीवन भर फ्री डेबिट कार्ड लेना है उनका खाता यदि मैट्रो या शहरी ब्रांच में है तो उनको कम से कम 3000 रुपये का बैलेंस खाते में रखना है। वहीं, यदि ब्रांच सेमी अरबन इलाके में है तो आपको 2000 रुपये बैलेंस रखना ही होगा। वहीं, यदि आपकी ब्रांच ग्रामीण इलाके में है तो सिर्फ 1000 रुपये का बैलेंस रखना होगा। इतना ही नहीं बल्कि फ्री डेबिट कार्ड पर अट्रेक्टिव ऑफर और डिस्काउंट का लाभ दिया जाएगा।
ऐसे खुलवा सकते हैं Zero Balance Account
जीरो बैलेंस अकाउंट खलवाने के लिए bob LITE Savings Bank Account स्कीम के तहत कोई भारतीय निवासी आवेदन कर सकता है। हालांकि, इसमें शर्त ये है कि बैंक अकाउंट खुलवाने वाले ग्राहक की आयु 10 साल से अधिक होनी चाहिए और पढ़ा लिखा हो। ऐसे ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी दी जा सकती है।