WhatsApp Scam: इन दिनों वॉट्सऐप पर कई धोखाधड़ी वाले स्कैम्स चल रहे हैं। इनमें यूजर्स को आकर्षक ऑफर्स दिए जाते हैं और उसके बाद उन्हें जाल में फांस कर ठगा जाता है। फाइनेंशियल एक्सपर्टस उरुक्रम शर्मा से जानिए कि किस तरह आप खुद को इस तरह के फर्जीवाड़ों से बचा सकते हैं।
सबसे पहले जानिए कैसे होता है WhatsApp Scam
ऐसे स्कैम्स के लिए यूजर्स को एक मैसेज भेजा जाता है। इस मैसेज में यूजर को वेबसाइट या यूट्यूब चैनल देखने के लिए कहा जाता है। इसके बदले में यूजर को पैसे दिए जाते हैं। कई बार तो वेबसाइट ओपन करने के लिए 150 रुपए प्रति वेबसाइट तक मिलता है। यह पैसा यूजर को अपने अकाउंट में दिखाई भी देता है।
यह भी पढे़ं: सेकंड हैंड कार खरीदने के पहले ध्यान रखें ये बातें, वरना चोट हो जाएगी
ऐसा करने के बाद यूजर को दूसरा लालच दिया जाता है। इसमें यूजर को कहा जाता है कि वह टास्क पूरा करें और बदले में मोटा पैसा आपसे ले लें। इसके लिए यूजर को एक निश्चित फीस भी देनी होती है। यह फीस कुछ हजार से शुरू होती है। धीरे-धीरे यूजर एक के बाद एक टास्क के लालच में फंसता जाता है औऱ फीस जमा करवाता रहता है। लास्ट में उसे कुछ भी देने से स्पष्ट मना कर दिया जाता है।
इस तरह भी होता है WhatsApp Scam
वॉट्सऐप धोखाधड़ी का एक तरीका और भी है। इसमें यूजर से उसकी बैंकिंग डिटेल्स मांगी जाती है ताकि उस अकाउंट में पैसा ट्रांसफर किया जा सके। इसके बाद ओटीपी मांगा जाता है। जैसे ही यूजर ओटीपी शेयर करता है, उसके अकाउंट से सारा पैसा ट्रांसफर हो जाता है।
यह भी पढे़ं: मोबाइल और लैपटॉप से कमाएं लाखों महीना! जानिए क्या है पूरा खेल
हमेशा ध्यान रखें ये बातें
कुछ बहुत ही साधारण सी सावधानियां रख कर आप खुद को इस तरह की धोखाधड़ी से बचा सकते हैं। ये इस प्रकार हैं
- कभी भी सोशल मीडिया या WhatsApp पर आने वाले लिंक्स पर क्लिक न करें।
- एक के दस देने वाले ऑफर्स से दूर रहने का हरसंभव प्रयास करें।
- जब भी इस तरह के ऑफर्स मिले तो उनकी अच्छे से जांच-पड़ताल जरूर कर लें।