ऐसे होती है सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी, खाली हो जाता है बैंक अकाउंट

Digital Desk
3 Min Read

Find Us on Socials

WhatsApp Scam: इन दिनों वॉट्सऐप पर कई धोखाधड़ी वाले स्कैम्स चल रहे हैं। इनमें यूजर्स को आकर्षक ऑफर्स दिए जाते हैं और उसके बाद उन्हें जाल में फांस कर ठगा जाता है। फाइनेंशियल एक्सपर्टस उरुक्रम शर्मा से जानिए कि किस तरह आप खुद को इस तरह के फर्जीवाड़ों से बचा सकते हैं।

सबसे पहले जानिए कैसे होता है WhatsApp Scam

ऐसे स्कैम्स के लिए यूजर्स को एक मैसेज भेजा जाता है। इस मैसेज में यूजर को वेबसाइट या यूट्यूब चैनल देखने के लिए कहा जाता है। इसके बदले में यूजर को पैसे दिए जाते हैं। कई बार तो वेबसाइट ओपन करने के लिए 150 रुपए प्रति वेबसाइट तक मिलता है। यह पैसा यूजर को अपने अकाउंट में दिखाई भी देता है।

यह भी पढे़ं: सेकंड हैंड कार खरीदने के पहले ध्यान रखें ये बातें, वरना चोट हो जाएगी

ऐसा करने के बाद यूजर को दूसरा लालच दिया जाता है। इसमें यूजर को कहा जाता है कि वह टास्क पूरा करें और बदले में मोटा पैसा आपसे ले लें। इसके लिए यूजर को एक निश्चित फीस भी देनी होती है। यह फीस कुछ हजार से शुरू होती है। धीरे-धीरे यूजर एक के बाद एक टास्क के लालच में फंसता जाता है औऱ फीस जमा करवाता रहता है। लास्ट में उसे कुछ भी देने से स्पष्ट मना कर दिया जाता है।

इस तरह भी होता है WhatsApp Scam

वॉट्सऐप धोखाधड़ी का एक तरीका और भी है। इसमें यूजर से उसकी बैंकिंग डिटेल्स मांगी जाती है ताकि उस अकाउंट में पैसा ट्रांसफर किया जा सके। इसके बाद ओटीपी मांगा जाता है। जैसे ही यूजर ओटीपी शेयर करता है, उसके अकाउंट से सारा पैसा ट्रांसफर हो जाता है।

यह भी पढे़ं: मोबाइल और लैपटॉप से कमाएं लाखों महीना! जानिए क्या है पूरा खेल

हमेशा ध्यान रखें ये बातें

कुछ बहुत ही साधारण सी सावधानियां रख कर आप खुद को इस तरह की धोखाधड़ी से बचा सकते हैं। ये इस प्रकार हैं

  • कभी भी सोशल मीडिया या WhatsApp पर आने वाले लिंक्स पर क्लिक न करें।
  • एक के दस देने वाले ऑफर्स से दूर रहने का हरसंभव प्रयास करें।
  • जब भी इस तरह के ऑफर्स मिले तो उनकी अच्छे से जांच-पड़ताल जरूर कर लें।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool