Transfer Voter ID Card: शादी के बाद वोटर आईडी कार्ड घर बैठे ऐसे करें ट्रांसफर!

Digital Desk
4 Min Read

Find Us on Socials

Transfer Voter ID Card: वोटर आईडी कार्ड 18 वर्ष की आयु से ऊपर के सभी भारतीय नागरिकों के लिए अहम दस्तावेज है। वोटर आईडी कार्ड अक्सर सरकारी पहचान पत्र के तौर पर भी कई जगह काम आता है। लेकिन जिन लोगों की शादी हो जाती हैं, उनके वोटर आईडी में पुराना पता चेंज कराना काफी मशक्कत भरा काम होता है। खास तौर पर महिलाओँ को बहुत परेशानी होती है जिन्हें शादी के बाद नया एड्रेस अपडेट करवाना होता है। यहां हम आपको वोटर आईडी कार्ड को नए पते पर ऑनलाइन ट्रांसफर (Transfer Voter ID Card) करने का पूरा तरीका सिंपल स्टेप्स में बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Aadhar Card Photo Change कैसे करें, बस करना होगा छोटा सा काम

कौनसे कागज़ लगेंगे?

भारत निर्वाचन आयोग ने वोटर आईडी कार्ड को नए पते पर ट्रांसफर करने की सुविधा ऑनलाइन पोर्टल और एप दोनों पर दी हुई है। इसके लिए आपको निम्न दस्तावेज की जरूरत होगी।

  • यूटिलिटी बिल (पानी, गैस, बिजली) पिछले एक साल के अंदर की तारीख होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • राष्ट्रीयकृत या अनुसूचित बैंक या डाकघर से वर्तमान पासबुक
  • भारतीय पासपोर्ट
  • किसान बही सहित राजस्व विभाग के भूमि-स्वामित्व रिकॉर्ड
  • पंजीकृत पट्टा या किराया विलेख
  • पंजीकृत विक्रय विलेख
  • राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर एक पंजीकृत अकाउंट होना चाहिए

यह भी पढ़ें: आधार से FD तक, फ्री में हो रहे ये 5 काम, जल्द उठाए फायदा

Voter ID Card Transfer का तरीका

चरण 1: राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (एनवीएसपी) पोर्टल को ओपन करें।
चरण 2: ‘लॉगिन’ पर क्लिक करें और एनवीएसपी पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए अपनी निजी डिटेल दर्ज करें।
चरण 3: ‘निवास स्थान परिवर्तन/मौजूदा मतदाता सूची में प्रविष्टियों में सुधार’ टैब के अंतर्गत ‘फॉर्म 8 भरें’ विकल्प पर क्लिक करें।
चरण 4: ‘स्वयं’ चुनें। आपका ईपीआईसी नंबर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। ‘सबमिट’ पर क्लिक करे दें।
चरण 5: आपका मतदाता विवरण प्रदर्शित किया जाएगा। ओके पर क्लिक करें’। इसके बाद, ‘मौजूदा मतदाता सूची में प्रविष्टियों का सुधार’ चुनें और ‘ओके’ पर क्लिक करें।
चरण 6: फॉर्म 8 पर जरूरी जानकारी दर्ज करें, जिसमें आपका राज्य, जिला और विधानसभा या संसदीय क्षेत्र, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी शामिल है। अपने वोटर आईडी में बदले जाने वाले विवरण का चयन करें, जैसे नाम, लिंग, जन्म तिथि, संबंध प्रकार, रिश्तेदारों का नाम, पता, मोबाइल नंबर या फोटो।
चरण 7: अनुरोधित बदलाव के लिए सहायक दस्तावेज़ प्रमाण अपलोड करें।
चरण 8: घोषणा और कैप्चा कोड दर्ज करें और ‘पूर्वावलोकन करें और सबमिट करें’ पर क्लिक करें।
चरण 9: भरे हुए फॉर्म 8 का पूर्वावलोकन करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

एक बार आवेदन सफलतापूर्वक सत्यापित हो गया तो उसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक संदेश आएगा। इसके बाद आप शादी के बाद नया वोटर आईडी अपने संबंधित स्थानीय चुनाव कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं या एनवीएसपी पोर्टल से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool