Startup Idea: इन दिनों दुनिया में कई तरह के स्टार्टअप शुरू हो रहे हैं। स्टार्टअप की इसी होड़ में कुछ जांबाज युवाओं ने एक बहुत ही हैरतअंगेज और डरावना स्टार्टअप शुरू किया है। इस स्टार्टअप में युवा भूतहा घरों में सोकर पैसा कमा सकेंगे। इस स्टार्टअप में युवा ऐसे घरों में जाकर सोएंगे जहां भूतों का डेरा माना जाता है। वे सिद्ध करेंगे कि उस घर में भूत नहीं है और इसके बदले फीस लेंगे।
क्यों खास है यह स्टार्टअप (Startup Idea)
दरअसल थाईलैंड के चियांग माई प्रांत में एक यूनिवर्सिटी है ‘राजमंगला यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी’। यहां पढ़ रहे एक स्टूडेंट वाइफी चेंग ने एक दिन नोट किया कि जिन घरों में किसी की मृत्यु हुई थी, उन्हें बेचने में काफी समस्या आ रही थी। लोगों का मानना था कि वहां पर भूत हो सकते हैं। इस वजह से प्राइम लोकेशन और सारी सुविधाओं के होते हुए भी लोग उन घरों को नहीं खरीद रहे हैं।
यह भी पढ़ें: घर बैठे बने लखपति, Low Budget Business जल्द करें शुरू
ऐसे में चेंग ने सोचा कि क्यों न इन घरों को भूत-फ्री साबित कर पैसा कमाया जाए। इसके लिए उसने अपने दोस्त श्रेथवुड बूनप्राखोंग के साथ एक स्टार्टअप शुरू किया। इसमें ये दोनों दोस्त ऐसे भूतहा घरों में जाकर सोते और सर्टिफिकेट देते कि उस घर में भूत नहीं है।
शुरू में नहीं मिला एक भी ग्राहक
उन दोनों ने सोशल मीडिया से अपने बिजनेस स्टार्टअप की पब्लिसिटी की लेकिन कोई ग्राहक नहीं आया। कुछ दिन पहले थाई न्यूजपेपर द नेशन में उनकी कहानी को ‘टू यंग घोस्टबस्टर्स’ के नाम से पब्लिश किया गया। उनके आईडिया को अपने पोर्टल पर भी शेयर किया जहां से उनका आईडिया वायरल हो गया। इसके बाद दोनों का बिजनेस चल निकला।
यह भी पढ़ें: 2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं
फीस भी तय नहीं की
दोनों दोस्तों ने अपनी इस सेवा के लिए अभी तक कोई फीस निर्धारित नहीं की है। वे सामने वाले ग्राहक से मिलते हैं, उसके बाद आपसी सहमति से फीस का निर्धारण होता है। उनका बिजनेस मॉडल वायरल होने के बाद से उन्हें काफी काम मिल रहा है। उनके ग्राहकों में अधिकतर ऐसे लोग होते हैं जिनके मकान में किसी भूत का वास माना जाता है और जो बिक नहीं पा रहा है।