OpenAI से निकाले गए Sam Altman को Microsoft ने लपका, मिली नई भूमिका

Akash Agarawal
2 Min Read
Sam Altman join Microsoft Research Team

Find Us on Socials

OpenAI से निकाले गए Sam Altman को Microsoft का साथ मिल गया है। माइक्रोसॉफ्ट के मुखिया ‘सत्या नडेला’ ने इस बात की पुष्टि खुद की है। सैम आल्टमैन के साथ ओपनएआई छोड़ने वाले ‘ग्रेग ब्रॉकमैन’ भी एक नई उन्नत AI Research Team का नेतृत्व करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ेंगे।

सैम आल्टमैन की नियुक्ति पर बोले Microsoft CEO Satya Nadella ने X पर पोस्ट किया “हम OpenAI के साथ अपनी साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही हमें अपने Product Roadmap, Microsoft Ignite में घोषित हर चीज के साथ नवाचार रखने की क्षमता और ग्राहकों के समर्थन पर विश्वास है।”

यह भी पढ़े: समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य

सत्या नडेला ने X पर लिखा “

माइक्रोसॉफ्ट सीईओ ने पोस्ट किया, “हम Emmett Shear की नई नेतृत्व टीम और उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक है। इस जानकारी को साझा करने में भी उत्साहित है कि Sam Altman और Greg Brockman अपने सहयोगियों के साथ Microsoft की नई रिसर्च टीम के नेतृत्व के लिए शामिल होंगे। हम उनकी सफलता के लिए उचित संसाधन प्रदान करने के लिए तत्परता के साथ आगे बढ़ेंगे।”

गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट 10 अरब डॉलर से अधिक की हिस्सेदारी के साथ OpenAI का सबसे बड़ा निवेशक है। नडेला ने साल 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ के रूप में स्टीव बाल्मर की जगह ली थी। जिसके बाद से लेकर अब तक Microsoft ने नए जमाने की AI तकनीक ने जमकर निवेश किया है।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool