सचिन तेंदुलकर का दांव, अब हर आम आदमी पैसा कमाएगा

Digital Desk
2 Min Read

Find Us on Socials

Azad Engineering IPO: क्या आप जानते हैं कि बड़े सेलेब्रिटीज केवल अपने प्रोफेशन से ही पैसा नहीं कमाते हैं। बल्कि वे स्टॉक मार्केट, रियल एस्टेट सहित बहुत सी जगहों पर पैसा भी इन्वेस्ट करते हैं, जहां से उन्हें अच्छी-खासी इनकम होती है। कई बार तो उनका ये पार्ट टाइम इन्वेस्टमेंट दूसरे लोगों की सैलरी या बिजनेस के कुल प्रोफिट से भी ज्यादा होता है। आप भी उनकी इन्वेस्टमेंट ट्रिक्स सीख कर मुनाफा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: घर बैठे बने लखपति, Low Budget Business जल्द करें शुरू

सचिन ने भी बनाए 1 के 4

हाल ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी आजाद इंजीनियरिंग के आईपीओ में पैसा निवेश किया था। उन्होंने इसमें मार्च 2023 में 5 करोड़ रुपए का पैसा लगाया था। अब इस कंपनी के शेयर 710 रुपए पर लिस्ट हुए हैं। ऐसे में सचिन तेंदुलकर के लगाए गए 5 करोड़ बढ़ कर करीब 23 करोड़ रुपए में बदल गए हैं।

सचिन के अलावा इन सेलेब्रिटीज ने भी लगाया है पैसा (Azad Engineering IPO)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आजाद इंजीनियरिंग (Azad Engineering IPO) में सचिन तेंदुलकर के अलावा कई अन्य दिग्गजों ने भी पैसा निवेश किया है। इनमें साइना नेहवाल, पीवी सिंधू और वीवीएस लक्ष्मण जैसे बड़े नाम भी शामिल बताए गए हैं।

यह भी पढ़ें: LIC Agent बन कर पार्ट टाइम काम करें, फुल टाइम पैसा कमाएं

आप भी कमा सकते हैं पैसा

एक्सपर्ट्स के अनुसार अगर आप भी इस तरह पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको मार्केट में होने वाले मूव्ज पर ध्यान रखना चाहिए। फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स से राय लेनी चाहिए, साथ ही उन शेयर्स में पैसा निवेश करने पर विचार करना चाहिए जिन पर बड़े सेलेब्रिटीज अपना दांव लगा रहे हैं। ऐसा करने से आप भी काफी लाभ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि बिना सोचे-विचारे पैसा लगाने पर आपको फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool