Reliance Infrastructure Share: शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने वाले यूजर्स के लिए एक नया अपडेट आया है। इस समय अनिल अंबानी की एक कंपनी का शेयर तेजी से ग्रोथ कर रहा है। उनकी कंपनी Reliance Infrastructure के शेयरों में फिलहाल जबरदस्त तेजी चल रही है। अभी यह शेयर अपने पिछले 52 सप्ताह के हाईऐस्ट लेवल पर पहुंच चुका है।
पावर जनरेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर फील्ड की है कंपनी
Reliance Infrastructure वास्तव में अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप का हिस्सा है और अलग-अलग फील्ड्स में काम करती है। अभी यह कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन, एनर्जी और डिफेंस सेक्टर में काम कर रही है। फिलहाल कंपनी के पास कई बड़े प्रोजेक्टस भी हैं जिनकी वजह से शेयरों की कीमत में लगातार सुधार हो रहा है।
यह भी देखें: घर बैठे बने लखपति, Low Budget Business जल्द करें शुरू
Reliance Infrastructure Share जमकर दे रहा है रिटर्न
मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार इस शेयर में पैसा निवेश करने वाले यूजर्स अभी चांदी कूट रहे हैं। माना जा रहा है कि अभी यह शेयर और तेज जाएगा और इसमें अभी भी बढ़ोतरी होगी। आपको बता दें कि जब यह शेयर मार्केट में लिस्ट (4 जनवरी 2008) हुआ था तब इसकी कीमत 2510 रुपए प्रति शेयर थी। इसके बाद से शेयर में लगातार गिरावट होती चली गई।
पहले दे चुका है निवेशकों को खूब नुकसान
यह शेयर 2008 में आया था, आते ही इसने जबरदस्त माहौल बना दिया था। इसके बाद अनिल अंबानी के सितारे गर्दिश में आ गए और उनकी कंपनियों के शेयर एक के बाद एक लगातार गिरते चले गए। इसी क्रम में Reliance Infrastructure Share के प्राइस भी जमीन पर आ गिरे और लंबे समय तक डाउन ही रहें।
यह भी देखें: रेल टिकट कैंसिल करवाने पर ऐसे मिलेगा Train Ticket Refund
पिछले चार वर्ष से शेयर में है सुधार
गत 4 वर्षों से Reliance Infrastructure Share में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है। यह शेयर लगातार ग्रोथ कर रहा है। गत एक वर्ष में ही इसमें 95 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ दर्ज की गई है। माना जा रहा है कि आने वाले वक्त में भी इस शेयर में ग्रोथ देखने को मिलेगी।