Redmi 12 5G Price in India & Pakistan: स्मार्टफोन बनाने वाले तमाम ब्रांड्स भारत समेत दुनियाभर में अपने प्रोडक्ट्स को बेचती है। लेकिन क्या आप जानते है अलग-अलग देशों में एक ही प्रॉडक्ट की कीमत अलग-अलग हो सकती है। ऐसा ही कुछ होता है भारत और पाकिस्तान के बाजारों में। उदारहण के लिए Redmi 12 5G स्मार्टफोन की बात करते है, जिसके तीन अलग-अलग वेरियंट्स वैश्विक बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। चलिए जानते है अंतर –
Redmi 12 5G के तीन वेरियंट्स है, जिनमें 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज शामिल है। यह स्मार्टफोन भारत में 9,499 रुपए की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में इसी फोन को चार गुना अधिक दाम में बेचा जा रहा है।
सुनकर रह गए ना शॉक्ड ..!
Redmi 12 5G Price in India
भारत में रेडमी मोबाइल फोन के 4 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए और 6 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपए है।
Redmi 12 5G Specifications in India
इस फोन के भारतीय वेरिएंट में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 6.79 इंच की फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। डिवाइस में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह 5जी फोन 12 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ हैं। फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर हैं। साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर हैं। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। Redmi 12 5G फोन में भारतीय ग्राहकों के लिए 18 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (Fast Charging Support) वाली 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़े: मोबाइल चलाना होगा महंगा, 4G और 5G प्लान्स की बढ़ेगी कीमत
Redmi 12 5G Price in Pakistan
पाकिस्तान में रेडमी फोन के 4 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपए और 8 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपए है। इसके आलावा फोन के 8 जीबी रैम/256 जीबी वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपए है।
Redmi 12 5G Features in Pakistan
पाकिस्तान में बिकने वाले रेडमी के इस मॉडल में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाली 6.79 इंच की फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले है। मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर दिया गया है। फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा फोन में 18 वॉट Fast Charging Support वाली 5 हजार एमएच की बैटरी है।