2 मिनट की वीडियो कॉल पर कंपनी का पूरा स्टाफ बर्खास्त

Digital Desk
2 Min Read

Find Us on Socials

इन दिनों रोजाना ही हमें किसी न किसी कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों को निकाले जाने की खबरें सुनाई देती हैं। लेकिन हाल ही में एक ऐसा मामला भी सामने आया है जिसमें एक कंपनी ने महज 2 मिनट में ही अपने पूरे स्टाफ और दूसरे कॉन्ट्रेक्टर्स को हटा दिया। इस कंपनी का नाम Frontdesk है और यह एक Proptech Startup है।

क्या है पूरा मामला

Frontdesk एक प्रोपटेक स्टार्टअप है जो प्रोपर्टी की देखरेख का काम करता है। इसकी स्थापना अमरीका में 2017 में की गई थी। तब से अब तक यह लगभग एक हजार से अधिक अपार्टमेंट्स की देखरेख कर रहा है। कंपनी अपार्टमेंट्स की देखरेख तथा उन्हें किराए पर चलाने का काम करती है।

यह भी पढ़ें: ये 3 आसान टिप्स आपको बना देंगे करोड़पति, दूसरों से कभी शेयर न करें

कुछ समय पहले कंपनी में JetBlue Ventures, Veritas Investments और Sand Hill Angels सहित कई अन्य इन्वेस्टर्स ने 26 मिलियन डॉलर (भारतीय मुद्रा में लगभग 216 करोड़ रुपए) लगाए थे। इसके बाद कंपनी ने काफी सारी हायरिंग कर ली और फिर से पैसा जुटाने में लग गई।

इसके लिए Frontdesk ने एक नया बिल्डिंग मैनेजमेंट प्लान भी बनाया जो इन्वेस्टर्स को पसंद नहीं आया। उन्होंने इसके लिए पैसा लगाने से मना कर दिया। फिर भी सोशल मीडिया पर कंपनी हायरिंग करती रही। ऐसे हालातों में जल्द ही कंपनी के सामने पैसे की समस्या आ गई और रोजमर्रा का खर्चा चलाना भी भारी हो गया।

यह भी पढ़ें: इस साल इन 4 Cheapest Smartphone ने उड़ाया गर्दा, कीमत 15 हजार से कम

कंपनी को दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया की शुरू

इस पर Frontdesk के सीईओ Jesse DePinto ने अपने सभी कर्मचारियों, कॉन्ट्रेक्टर्स सहित अन्य सभी सर्विसेज को एक गूगल मीट पर मीटिंग में टर्मिनेट कर दिया। साथ ही कंपनी ने खुद को दिवालिया घोषित करने की भी तैयारी शुरु कर दी है।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool