PM Surya Ghar Yojana: मोदी सरकार दे रही है Free बिजली, ऐसे आवेदन करेंगे तो खाते में आएगा पैसा!

Digital Desk
4 Min Read

Find Us on Socials

PM Surya Ghar Yojana: पीएम मोदी आम जनता के लिए कल्याणकारी योजनाएं लाते रहते हैं। ऐसी की एक योजना है मुफ्त बिजली की, जिसमें मोदी सरकार लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली का देने जा रही है। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत देश के एक करोड़ घरों को हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री में मिलने लग गई है। घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार पैसा दे रही है। PM Surya Ghar Yojana के तहत हर घर पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इससे लोगों के बिजली का बिल नहीं आएगा। यानी मोदी सरकार कुल 75,021 करोड़ रुपये इस योजना में देने वाली है। PM Surya Ghar Yojana की सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा होगी। तो चलिए जान लेते है कि PM Surya Ghar Yojana में आवेदन का क्या है सही तरीका।

यह भी पढ़ें: Earn Money From Bank: बैंक को लोन देकर ब्याज से ऐसे करे मोटी कमाई!

इस तरह करें PM Surya Ghar Yojana में आवेदन

1. आवेदन के लिए आपको सबसे पहले सरकार की आधिकारिक pmsuryagarh.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद ‘अप्‍लाई फॉर रूफटॉप सोलर’ पर क्लिक करें।

2. रजिस्ट्रेशन के लिए अपना राज्य और अपनी बिजली कंपनी का चयन करें।

3. अब अपना बिजली उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी एंटर करें। अब पोर्टल में बताये गए निर्देशों का पालन करें।

4. अब अगले चरण में आप उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें। फॉर्म के अनुसार रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन की जानकारी भरें।

यह भी पढ़ें: MAB Kaise Maintain Kare: बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस ऐसे रखें मेंटेन, नहीं लगेगा कोई शुल्क!

5. अब बिजली कंपनी से फीजिबिलिटी अप्रूवल का इंतजार करें। एक बार जब आपको मंजूरी मिल जाए, तो अपने डिस्कॉम में किसी भी रजिस्‍टर्ड वेंडर्स से छत पर सौर पैनल लगवा सकते हैं।

6. रूफटॉप सौलर पैनल इंस्टॉलेशन पूरा हो जाने के बाद प्लांट की डिटेल सबमिट करें और नेट मीटर के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।

7. नेट मीटर लगने और बिजली कंपनी की ओर से निरीक्षण के बाद आप पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफिकेट जनरेट कर पाएंगे।

8. अब कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाने के बाद आप इसी पोर्टल के जरिये अपने बैंक खाते का विवरण और एक कैंसिल चेक जमा करें।

9. महज 30 दिनों के अंदर आपके बैंक खाते में सब्सिडी का पैसा जमा हो जाएगा।

ध्यान रखें कि सारे चरण तय समय पर पूरे हो, सही जानकारी भरें और कोई भी भ्रामक तथ्य के साथ आवेदन न करें। नहीं तो PM Surya Ghar Yojana की सब्सिडी नहीं आएगी। पीएम मोदी की सूर्य घर योजना से खासकर राजस्थान के ग्रामीणों को बिजली के बिल की मार से राहत मिल सकेगी। क्योंकि राजस्थान में जबरदस्त धूप निकलती है। ऐसे में जमकर बिजली बनेगी और सबका विकास सबका फायदा होगा।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool