PI Industries Share में पैसा लगाने वाले हुए बर्बाद, उदयपुर से है नाता

Sandeep Mehra
4 Min Read

Find Us on Socials

राजस्थान के उदयपुर की PI Industries के शेयर में पैसा लगाने वालों तगड़ा नुकसान हुआ है। क्योंकि PI Industries Share तेजी से गिर रहा है। PI Industries Share Price में 3% तक ​की गिरावट आ चुकी है। शेयर में इस गिरावट के पीछे का कारण कंपनी का प्रोडक्ट Pyroxasulfone बताया जा रहा है। ऐसा इसलिए की इस सेगमेंट में कई दूसरी कंपनियां घुस रही है जिस वजह से इस कंपनी की आय गिरने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Pyroxasulfone ऐसे बना शेयर के गिरने का कारण

इसको लेकर PI Industries के ज्वॉइंट MD ने बताया है Pyroxasulfone का साइज आगे काफी बड़ा होने वाला है। पिछले 3 से 4 सालों में इस अच्छी ग्रोथ रही है। आज के समय में कई ग्लोबल कंपनियां Pyroxasulfone क्षेत्र में घूस रही हैं। हालांकि, PI Industries स्थानीय कंपनी है जिस वजह से इसें कोई खतरा नहीं। यह कंपनी 45 से ज्यादा प्रोडक्ट बनाती है और एक साल में 4 से 5 नए प्रोडक्ट लॉन्च करती है। यह कंपनी सिर्फ Pyroxasulfone प्रोडक्ट पर निर्भर नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: Siyaram IPO करेगा मालामाल, सिर्फ Rs46 में खरीदें

चीन की कंपनी बनी शेयर (PI Industries Share)  में गिरावट की वजह

एक रिपोर्ट के अनुसार चीनी कंपनी ने Pyroxasulfone सेगमेंट में एंट्री की है। वहीं, PI इंडस्ट्री की कुल आमदनी का 60% Pyroxasulfone बिक्री से होती है। वहीं, अब चीन Pyroxasulfone में बड़ी क्षमता से विस्तार करने जा रही है। इसी वजह से पीएल इंडस्ट्रीज की आय में कमी आ सकती है। आपको बता दें कि पाइरोक्ससल्फोन की वैश्विक मांग मजबूत रही है। इसी वजह से एक चीनी कंपनी शेडोंग वेफ़ांग रेनबो केमिकल ने पाइरोक्सासल्फोन निर्माण के क्षेत्र में प्रवेश किया है।

उत्पाद के पेटेंट से बाहर होने के जोखिम

एक रिपोर्ट के अनुसार PI के प्रमुख उत्पाद पाइरोक्सासल्फोन को अमेरिका के प्रमुख मार्केट्स में प्रोडटक्ट के पेटेंट से बाहर होने के जोखिम का सामना करना पड़ रहा है। पाइरोक्सासल्फोन में जेनेरिक कंपनियों के संभावित प्रवेश और चीन के रेनबो एग्रो की नवीन घोषणा से प्रतिस्पर्धा बढ़ने का खतरा है। ऐसे में किसी एक प्रोडक्ट पर पूर्ण निर्भरता की वजह से मार्जिन और आय पर इसका असर पड़ सकता है। इसी वजह से पीआई इंडस्ट्रीज के शेयर पर दबाव रह सकता है।

यह भी पढ़ें: अमीर बना देगा Tata Technologies IPO, ये है अलॉटमेंट की Process

इतनी है कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी

पीआई इंडस्ट्रीज में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 46.09 प्रतिशत है। पिछली 5 तिमाही से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से भी शेयर में खरीदारी जारी है। इस साल मार्च तिमाही में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 18.59 प्रतिशत, जून में 19.17 प्रतिशत और सितंबर तिमाही में भागीदारी 20.01 फीसदी रही है।

राजस्थान के उदयपुर की है PI Industries

आपको बता दें कि PI Industries कंपनी की स्थापना 1947 में राजस्थान के उदयपुर में की गई थी। इसके बाद 1993 में इसका नाम पीआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड कर दिया गया। यह कंपनी यह कृषि इनपुट, फाइन केमिकल्स और CRAMS का व्यवसाय करती है। यह कंपनी पॉलिमर और इंजीनियरिंग सेवाओं के साथ ही स्पेश्यिलिटी केमिकल का उत्पादन भी करती है।

Find Us on Socials

Share This Article
6 वर्ष से अधिक समय से डिजिटल मीडिया में सक्रिय हूं. मेरी इस यात्रा का आरंभ अगस्त 2017 में हुआ था. लिखने का शौक शुरु से ही रहा है. कुछ कविताएं, शेर और मुक्तक भी लिखे है. यही शौक मुझे मीडिया जगत में ले आया. Newstracklive.Com, Ghamasan.Com, Vande Bharat News और Newstrend.News जैसे संस्थान के साथ काम करने का अवसर मिला. अब MorningNewsIndia.in और MorningNewsIndia.Com के साथ जुड़कर कार्य कर रहा हूं. मेरी राजनीति, क्रिकेट, मनोरंजन, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल आदि विषयों पर लिखने में रुचि है. वहीं अन्य विषयों पर भी लेखन का अनुभव है.
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool