जबरदस्त Gold Offer, यहां से सिर्फ 1 रुपये में खरीदें शुद्ध सोना

MNI Desk
4 Min Read
Online Gold Offer and sale on Paytm

Find Us on Socials

अब आपके लिए जबरदस्त Gold Offer आया है जिसके तहत आप सिर्फ 1 रूपये में शुद्ध सोना खरीद सकते हैं। यह सोने में पैसा लगाने का एक बेहतरीन तरीका है। इतना ही नहीं बल्कि आप सिर्फ 1 रूपये में सोना घर बैठे ही ऑनलाइन खरीद सकते हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ…

Paytm से खरीदें 1 रुपया का सोना

1 रूपये में शुद्ध सोना खरीदने का यह Gold Offer Paytm दे रहा है। इसके लिए पेटीएम ओपन करके Search में Gold लिखें। इसके बाद आपके सामने Paytm Gold का ऑप्शन आएगा। यहां पर क्लिक करके आप जितना मर्जी हो उतना सोना खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि आप ज्यादा पैसा नहीं लगाना चाहते तो 1 रुपये का सोना भी यहां से खरीद सकते हैं। पेमेंट के दौरान आपको सोने की कीमत और 3 फीसदी का भुगतान करना होगा। अगर आप पेटीएम पर 1 रुपये का सोना खरीदते हैं तो आपको 0.0001 ग्राम गोल्ड मिलेगा। इस पर आपको 3 प्रतिशत GST जोड़कर 1.04 रुपये भुगतान करना होगा। यदि आप 5 हजार रुपये का गोल्ड खरीदते हैं तो Paytm गोल्ड पर 0.802 ग्राम प्योर सोना दिया जाएगा। इस पर आपको 3 फीसदी GST जोड़कर कुल 5150 रुपये का भुगतान करना होगा। आपको 10 ग्राम सोना के लिए 3% जोड़कर 63797.78 रुपये का भुगतान करना होगा।

यह भी पढ़े: Gold में ऐसे करें Invest, मिलेगा तगड़ा फायदा

कभी भी बेचें Paytm Gold Offer में खरीदा सोना

Paytm से आप 999 वाला शुद्ध सोना खरीद सकते हैं। खरीदने पर कंपनी उतनी ही कीमत का सोना लॉकर में रख देती है। इसमें खरीदी के बदले आपको एक पर्चेज रसीद दी जाती है। ऐसे में जरूरत पड़ने पर आप इसे ऑनलाइन बेच भी सकते हैं। आपको बता दें कि जैसे-जैसे सोने का भाव बढ़ता जाएगा आपका निवेश भी बढ़ता जाएगा। यह भी जान लें की डिजिटल माध्यम से खरीदा गया सोना 24 कैरेट शुद्ध होता है। यदि आप इसको लॉन्ग टर्म के लिए रखते हैं तो बड़ा फायदा होता है। Paytm के अलावा MMTC-PAMP अपने ग्राहकों को सिर्फ 1 रुपये में डिजिटल गोल्ड बेच रहा है। MMTC-PAMP देश की एकमात्र LBMA मान्यता प्राप्त गोल्ड रिफाइनरी कंपनी है। यह खरीददारों को सोना खरीदने, बेचने या रिडीम करने की सर्विस देता है। ऐसे में आप 999.9 शुद्धता वाला सर्टिफाइड सोना सिर्फ 1 रुपये में परचेज कर सकते हैं।

सोने का सिक्का भी खरीद सकते हैं ऑनलाइन

आप ऑनलाइन ही सोने के सिक्के भी खरीद सकते हैं और उसकी घर तक डिलीवरी भी करा सकते हैं। इसके लिए आपको कम से कम 1 ग्राम सोना खरीदना पड़ेगा। पेटीएम ही नहीं बल्कि कई ऐसे मोबाइल वॉलेट प्लेटफॉर्म हैं, जो ग्राहकों को Gold Offer कर रहे हैं। आपको बता दें कि डिजिटल गोल्ड खरीदना सबसे बेहतर और आसान तरीका है। इसके अलावा कई बैंक, मोबाइल वॉलेट और ब्रोकरेज कंपनियां एमएमटीसी-पीएएमपी या सेफ गोल्ड के साथ टाइअप करके ऐप के जरिए गोल्ड की बिक्री करती हैं। इतना ही नहीं बल्कि आप शेयर मार्केट में कमोडिटी एक्सचेंज के तहत भी गोल्ड की खरीद-बिक्री कर सकते हैं।

Find Us on Socials

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool