नाम आपका और Loan दूसरे ने ले लिया, घर बैठे ऐसे लगाएं इस धोखाधड़ी का पता

Digital Desk
2 Min Read

Find Us on Socials

Loan: आज के समय में हर छोटी-बड़ी जरूरत पूरी करने के लिए लोग जमकर लोन लेते हैं। कोई पर्सनल लोन लेता है, कोई होम लोन लेता है तो कुछ लोग बिजनेस लोन लेते हैं। लोन लेने के दौरान हमें कई तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए, अन्यथा हमारे साथ धोखाधड़ी भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Personal Loan लेना पड़ेगा भारी, जरूर पढ़ें ये New Rules

सबसे बड़ी धोखाधड़ी तो यही होती है कि हमारे नाम पर दूसरे लोग लोन ले लेते हैं। ऐसी स्थिति में लोन आपको ही चुकाना पड़ता है। इस तरह की धोखाधड़ी का पता घर बैठे-बैठे भी लगाया जा सकता है। आइए जानते हैं कि किस तरह हम इस तरह की चीटिंग का पता लगा सकते हैं और खुद को बचा सकते हैं।

Cibil Report से लगाए पता (Loan)

सबसे पहले आपको अपनी Cibil Report पर नजर रखनी चाहिए। इस रिपोर्ट से आप जान सकते हैं कि आपके पैन कार्ड पर कुल कितने लोन लिए गए हैं। इसकी पूरी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी, साथ ही लोन की कुल धनराशि कितनी है, कब और कहां से लिया गया है, इसका पता आसानी से लग जाएगा।

यह भी पढ़ें: आपके पास भी आए Loan माफी का कॉल, तो तुरंत करें ये काम

Pan Card से ऐसे करें जांच

  • इसके लिए अपने लैपटॉप, पीसी या मोबाइल पर www.cibil.com वेबसाइट ओपन करें।
  • यहां होम पेज पर ही Get Your CIBIL Score सेक्शन देखें।
  • इसके बाद सब्सक्रिप्शन प्लान का ऑप्शन आएगा जिसे आपको स्किप कर देना है।
  • यहां पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसके लिए आपको अपना नाम, जन्मतिथि, ईमेल, मोबाइल नंबर आदि की डिटेल्स सब्मिट करनी होगी।
  • मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, इसके जरिए ही आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर पाएंगे।
  • यहीं पर आप लोन सेक्शन में जाकर इस बात का पता लगा पाएंगे कि आपके नाम पर कुल कितने लोन लिए गए हैं।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool