Startup Business Idea: अगर आप विदेश जाकर बिना कुछ किए पैसा कमाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल खास आपके लिए ही है। इस वक्त कई यूरोपीय देशों में सरकार ऐसी योजनाएं चला रही हैं जो आपके लिए फायदेमंद हो सकती हैं। जानिए इटली सरकार की ऐसी ही एक स्कीम के बारे में
इटली सरकार देगी रहने की जगह और बिजनेस के लिए पैसा
दरअसल इटली का एक छोटा सा गांव है जिसका नाम है कैलाब्रिया। इस गांव के लिए सरकार ने एक खास स्कीम ‘एक्टिव रेसीडेंसी इनकम’ लॉन्च की है। योजना का लाभ लेने के लिए आपको कैलाब्रिया गांव में रहना होगा। साथ ही अपना खुद का छोटा-मोटा काम या व्यापार भी स्टार्ट करना होगा। इसके बदले में सरकार लोगों को अगले तीन वर्षों तक 26000 पौंड (भारतीय मुद्रा में करीब 26.50 लाख रुपए) देगी।
यह भी पढ़ें: भारत में E Mandi कैसे काम करती हैं, किसान ई मंडी से कैसे जुड़ें, जानिए
योजना में भाग लेने के लिए क्या हैं शर्तें
इस योजना में भाग लेने के लिए भी कुछ शर्तें रखी गई हैं। इन शर्तों में सबसे पहली शर्त तो यही है कि आवेदक की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। दूसरी शर्त है कि आवेदन अप्रुव होने के बाद अगले 90 दिनों में आपको वहां पर शिफ्ट होना होगा। तीसरी शर्त, गांव में शिफ्ट होते ही आपको अपना काम-धंधा भी शुरू करना होगा।
कर पाएंगे ये बिजनेस (Startup Business Idea)
वैसे तो आप कोई भी ऐसा बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं जिनमें मुनाफे की संभावना हो। फिर भी यदि होटल, रेस्टोरेंट या मोटल या किसी दुकान को शुरु करना आपके लिए ठीक रहेगा। इन धंधों (Startup Business Idea) में यहां पर जबरदस्त मुनाफा है। इस योजना के पीछे सरकार का उद्देश्य है कि आप सरकार के दिए पैसे से देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में मदद करें। इसके लिए भी आपको मंथली सैलरी भी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: मुर्गी कमाकर देगी 30000 रूपये, ये है तरीका
क्या खास है कैलाब्रिया में
यह इटली का एक छोटा सा लेकिन बहुत ही खूबसूरत इलाका है। समुद्र किनारे और पहाड़ियों के बीच में बसे होने के कारण यह काफी फेमस है। पिछले कुछ वर्षों से यहां के गांवों में रहने वाला स्थानीय लोग इस जगह को छोड़कर बड़े शहरों में जा रहे हैं। अतः यहां की आबादी बहुत तेजी से कम हो रही है।
हालिया आंकड़ों के अनुसार अभी यहां की आबादी महज 5000 ही रह गई है। फोर्ब्स के एक आर्टिकल के अनुसार लोगों के जाने से यहां की अर्थव्यवस्था भी खत्म हो रही है। इसीलिए सरकार ने ‘Active Residency Income’ योजना लॉन्च की है।