Free Plants Online: भारत सरकार पौधरोपण को लगातार बढ़ावा दे रही हैं। इसके लिए सरकार की तरफ से कई प्रयास किए जा रहे हैं। यदि आप भी अपने घर या उसके आसपास पौधे लगाना चाहते है तो Bharat Sarkar आपको Free Plant (Seedlings) उपलब्ध करवा रही हैं। इन्हें आसानी से Online Order किया जा सकता हैं। आपके घर के आसपास हरियाली करने के लिए सरकार भी आपका साथ दे रही है, ऐसे में इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए।
भारत के कई सरकारी डिपार्टमेंट मिलकर प्लांटेशन का दायरा बढ़ाने का काम कर रहे हैं। यदि आपको बागवानी का शौक है, तो पौधे खरीदने के लिए आपको पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं हैं। सरकार आपको फ्री पौधे देगी। इसके लिए गवर्नमेंट वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। दिल्ली सरकार का Forests and Wildlife Department फ्री में पौधे ऑर्डर करने की सुविधा देता है। चलिए जानते है कैसे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं –
- सबसे पहले https://dillifreetree.eforest.delhi.gov.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट पर जाकर Login करें अथवा Signup कर Registration करें।
- Login होने के बाद नजदीकी नर्सरी समेत अन्य डिटेल्स को सबमिट करें।
इन 15 नर्सरी से मिलेगी फ्री डिलीवरी
अलीपुर नर्सरी। आनंद विहार नर्सरी। अरावली मॉडर्न फॉरेस्ट नर्सरी, तुगलकाबाद। बिड़ला मंदिर नर्सरी। बरार स्क्वायर नर्सरी, दिल्ली कैंट। हौज रानी सिटी फॉरेस्ट नर्सरी। आईटीओ नर्सरी। कमला नेहरू रिज नर्सरी। खड़खड़ी जटमल नर्सरी। कोंडली नर्सरी। ममूरपुर नर्सरी। पूठ कलां नर्सरी। कुतुबगढ़ नर्सरी
रेवला खानपुर नर्सरी। टॉल सीडलिंग एंड मेडिसनल प्लांट नर्सरी, तुगलकाबाद।
यह भी पढ़े: 26 January को Delhi Metro में करें Free यात्रा, ऐसे उठाये फायदा
इन बातों का रखें ध्यान
एक व्यक्ति 100 पौधों तक की डिलीवरी ले सकता हैं। RWA/ऑर्गनाइजेशन आदि को 500 पौधों तक की डिलीवरी मिलेगी। इससे ज्यादा संख्या में पौधे लेने हैं तो डिपार्टमेंट की मंजूरी लेना जरुरी हैं। दिल्ली सरकार ने यह लिमिट इसलिए तय की हैं क्योंकि लोग फ्री योजना का दुरूपयोग कर सकते हैं।