LIC Agent बन कर पार्ट टाइम काम करें, फुल टाइम पैसा कमाएं

Digital Desk
3 Min Read

Find Us on Socials

LIC Agent Kaise Bane in Hindi: अगर आप भी बिना एक रुपया खर्च किए कोई बढ़िया पार्ट टाइम काम करना चाहते हैं तो इंश्योरेंस सेक्टर आपके लिए बेस्ट हो सकता है। जी हां, आप भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) से जुड़कर भी अपनी रेगुलर जॉब करते हुए एक्स्ट्रा पैसा कमा सकते हैं। इसमें काम में सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें माउथ पब्लिसिटी चलती है जिसमें पैसा खर्च नहीं होता है बल्कि आपका पर्सनल व्यवहार ही काम आता है।

LIC Agent बनने के लिए आवश्यक शर्तें और आयु सीमा

एक LIC Agent बनने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष चाहिए। अधिकतम आयु की कोई लिमिट नहीं है। पढ़ाई की बात करें तो इसके लिए 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना उपयुक्त है। इस सेक्टर (LIC Agent Kaise Bane in Hindi) में आने के लिए सबसे जरूरी चीज है कि आपमें बोलने की कला हो और आप सही तरह से दूसरे को समझा सकें। कुल मिलाकर आवेदक में मार्केटिंग फील्ड के जरूरी गुण होने चाहिए।

यह भी पढ़ें: खेती-बागवानी में बनाए कॅरियर, कमाएं लाखों सालाना

इस तरह बन सकेंगे एजेंट (LIC Agent Kaise Bane in Hindi)

एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। इसके बाद इंटरव्यू होगा जिसमें पास होने के बाद ही आपको सलेक्ट किया जाएगा। सलेक्ट किए गए आवेदकों को ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग के बाद उन्हें एक एग्जाम भी क्लियर करना होता है। इस तरह प्रोसेस पूरा होने के बाद आप LIC Agent बन जाते हैं।

कितनी सैलरी मिलती है

वास्तव में एलआईसी एजेंट को सैलरी नहीं मिलती है बल्कि वे कमीशन बेस पर काम करते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार प्रत्येक नई पॉलिसी पर एजेंट को लगभग 35 फीसदी कमीशन मिलता है जो पार्टटाइम सैलरी के हिसाब से ठीक ही है। आप एक महीने में जितनी ज्यादा से ज्यादा पॉलिसी करवाएंगे, आपको उतना ही ज्यादा कमीशन मिलेगा, उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: दूसरों को योग सिखाएं, 2 लाख रुपए महीना तक कमाएं

फुल टाइम भी कर सकते हैं यह काम

वर्तमान में बहुत से लोग पार्टटाइम के रूप में एलआईसी एजेंट (LIC Agent Kaise Bane in Hindi) का काम करते हैं लेकिन अगर आपका काम बढ़िया चल रहा है और आपके पास लंबा-चौड़ा क्लाईंट बेस हैं तो आप इसे पार्ट टाइम के बजाय फुल टाइम जॉब के रूप में भी कर सकते हैं। इस जॉब में आपको रोजाना 9 से 5 की जॉब नहीं करनी होती वरन आप अपनी सुविधा के हिसाब से काम कर सकते हैं।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool